छत्तीसगढ़बड़ी खबरें

सीएमओ और नगर पं अध्यक्ष पर 3 करोड़ का बंदरबांट करने का लगा गंभीर आरोप…

बलरामपुर। जिले के राजपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष के मनमानी रवैया से परेशान होकर आज कांग्रेसी पार्षदों ने कार्यालय में ताला जड़ दिया और लगभग 2 घंटे तक कार्यालय के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। तहसीलदार और नपं सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर पार्षदों को शांत कराया और लिखित आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि नगर पंचायत में सीएमओ और नपं अध्यक्ष लगातार निर्माणकार्यों को लेकर मनमानी कर रहे हैं और मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद के 3 करोड़ रुपये की राशि का कुछ वार्डों में बंदरबांट कर लिया गया है और कांग्रेसी पार्षदों को उपेक्षित किया गया है।

कांग्रेसी पार्षदों ने कहा कि नपं के सीएमओ और अध्यक्ष ने बन्द कमरे में बैठकर 3 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया था। इस सम्बंध में कार्रवाई के लिए पार्षदों ने एसडीएम को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन एक सप्ताह बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आज कार्यालय में तालाबंदी कर दिया।

तालाबंदी के दौरान समस्त कर्मचारी को बाहर कर दिया गया था।लगभग 2 घंटे तक बवाल होने के बाद तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा मौके पर पहुंचे और उन्होंने पार्षदों को लिखित आश्वासन देकर मामला शांत कराया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page