Cg News : होली के दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की मस्जिदों में नमाज के वक्त में बदलाव, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का फैसला…

रायपुर।इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहा है, जिसके चलते होली खेलने और जुमे की नमाज को लेकर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है जहां एक ओर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने होली खेलने पर रोक लगाने की मांग की है तो दूसरी ओर हिंदुओं ने जुमे की नमाज घर पर अदा करने की नसीहत दी है।
लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने होली पर जुमे की नमाज को लेकर बड़ा फैसला लिया है वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है उन्होंने कहा कि मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे के बजाए 2 से 3 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि ये फैसला आपसी भाई चारे की भावना को बरकरार रखने के लिया गया है।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड की ओर से सभी मुतवल्लियों को भेज दिया गया है वक्फ बोर्ड के अनुसार अब पूरे छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज दो से तीन बजे की बीच पढ़ी जाएगी।
आपको बता दें बीते पिछले वर्षो में भी कई त्यौहार साथ मे पढ़ चुके है,यह पहली बार नही है लेकिन राजनीति गलियारों में गहमा गहमी के वजह से यह कदम वफ्फ बोर्ड द्वारा लिया गया है ताकि लोगों में आपसी सौहार्द बना रहे और किसी भी वर्ग को तकलीफ न पहुंचे।
आदेश :-
