छत्तीसगढ़

आज छतीसगढ़ की 5 प्रमुख खबरें…

नगरीय निकाय चुनाव : राजधानी सहित पांच निगमों में महिला प्रत्याशी लड़ेगी महापौर का चुनाव, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर ओबीसी के लिए हुआ आरक्षित…

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए आखिरकार चिर-प्रतिक्षित आरक्षण प्रक्रिया शुरू हो गई है. रायपुर नगर निगम महिला के लिए आरक्षित हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और भिलाई-चरोदा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है।

रायपुर के दीन दयाल ऑडिटोरियम में 14 नगर निगम, 53 नगर पालिका और 125 नगर पंचायत मिलाकर कुल 192 नगरीय निकाय के लिए लॉटरी पद्धति से हो रही आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. निर्वाचन अधिकारी पुलक भट्टाचार्य दे रहे आरक्षण के प्रक्रिया को जानकारी देते हुए बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए भिलाई, भिलाई-चरोदा, बिलासपुर और दुर्ग आरक्षित किया गया है।

वहीं रायपुर, जगदलपुर, चिरमिरी, बीरगांव सामान्य वर्ग के लिए खुला रखा गया है, सामान्य महिला के लिए रायपुर, कोरबा और बिरगाँव आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा रिसाली और रायगढ़ नगर निगम अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है. अंबिकापुर नगर निगम अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है.

14 नगर निगम की स्थिति

  1. नगर निगम रायपुर – सामान्य (महिला)
  2. नगर निगम बिरगांव – सामान्य (महिला)
  3. नगर निगम दुर्ग – ओबीसी (महिला)
  4. नगर निगम भिलाई – ओबीसी
  5. नगर निगम रिसाली – एससी (महिला)
  6. नगर निगम चरोदा – ओबीसी
  7. नगर निगम राजनांदगांव – सामान्य
  8. नगर निगम धमतरी – सामान्य
  9. नगर निगम जगदलपुर – सामान्य
  10. नगर निगम रायगढ़ – एससी (महिला)
  11. नगर निगम कोरबा – सामान्य (महिला)
  12. नगर निगम बिलासपुर – ओबीसी
  13. नगर निगम अंबिकापुर – एसटी
  14. नगर निगम चिरमिरी – सामान्य

DGP जुनेजा पहुंचे बीजापुर IED ब्लास्ट वाली जगह

बीजापुर। डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजीपी विवेकानंद, आईजी सीआरपीएफ राकेश अग्रवाल और आईजी बस्तर सुंदरराज ने उस घटनास्थल का दौरा किया जहां कल नक्सली आईईडी विस्फोट में 8 डीआरजी जवान और उनके चालक की जान चली गई थी।

दंतेवाड़ा पहुंच रहे सीएम विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वे बीजापुर जिले के कुटरू में आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने दंतेवाड़ा जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साय सुबह पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा दंतेवाड़ा रवाना हुए।

CM के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी मौजूद है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के बाद पूर्वान्ह 11.35 बजे कारली पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 12.55 बजे गरियाबंद जिले के राजिम स्थित कॉलेज ग्राउण्ड स्टेडियम पहुंचेंगे। साय दोपहर 1.35 बजे राजिम में मंदिर दर्शन करेंगे और राजिम माता जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री अपरान्ह 3 बजे रायपुर लौट आएंगे।


नौकरी से हटाए गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया…

रायपुर।छत्तीसगढ़ में नौकरी से हटाए गए B.Ed सहायक शिक्षकों ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने निर्वाचन आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरे परिवार के साथ मतदान बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

बर्खास्त शिक्षकों का कहना है कि नौकरी जाने के बाद परिवार पर रोजी-रोटी का संकट है। 17 दिनों से तूता धरना स्थल में आंदोलन चल रहा है, अलग-अलग तरह से सरकार का ध्यान खींचने की कोशिश की लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया है। ऐसे में सभी 2900 सहायक शिक्षक सपरिवार मताधिकार का त्याग करना चाहते हैं और उनका मतदाता परिचय पत्र रद्द किया जाए।

हालांकि, मामले में सरकार ने एक उच्च स्तरीय प्रशासनिक कमेटी भी बनाई है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी इस कमेटी में 5 अधिकारी शामिल हैं। लेकिन सहायक शिक्षकों का कहना है कि कमेटी कब तक उनकी मांगों पर फैसला देगी। मांगे पूरी होते तक आंदोलन जारी रहेगा।

इन शिक्षकों को नए साल की शुरुआत में ही टर्मिनेशन लेटर थमा दिया गया था।

सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर अब सहायक शिक्षक सामूहिक अनशन पर हैं। उनका कहना है कि आंदोलन मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। आंदोलन की शुरुआत 14 दिसंबर को अंबिकापुर से यात्रा के रूप में शुरू हुई। अनुनय यात्रा के बाद 19 दिसंबर से शिक्षक तूता स्थित धरना स्थल में बैठे हैं। सहायक शिक्षकों के आंदोलन में सामूहिक अनशन के तीसरे दिन 3 शिक्षिकाओं की तबीयत बिगड़ गई।

बीएड सहायक शिक्षकों ने 14 दिसंबर को अंबिकापुर से रायपुर तक पैदल अनुनय यात्रा शुरू की गई थी। रायपुर पहुंचने के बाद 19 दिसंबर से यात्रा धरने में बदल गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों को अपनी पीड़ा सुनाने के लिए पत्र भी भेजे।


धारदार बटन चाकू के साथ आरोपी डिगेन्द्र धीवर उर्फ डिग्गी गिरफ्तार…

थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत चंदखुरी मार्ग स्थित मोनेट कंपनी पास हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगांे को आतंकित करते आरोपी डिगेन्द्र धीवर उर्फ डिग्गी पिता स्व. नरेन्द्र धीवर उम्र 21 साल निवासी ग्राम तुलसी बाराडेरा थाना मंदिर हसौद रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 01 नग बटनदार धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 09/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का है जो पूर्व में भी आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं में थाना मंदिर हसौद से जेल निरूद्ध रह चुका हैं।


बस्तर बंद के आह्वान का सुबह से दिख रहा असर, विश्व हिन्दू परिषद और आदिवासी समाज बंद को सफल बनाने में जुटा…

जगदलपुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, नक्सल ब्लास्ट में आठ जवानों के शहीद होने और बड़े बोदल में धर्मांतरण विवाद की वजह से हुए मारपीट पर बस्तर बंद के आह्वान का सुबह से असर देखने को मिल रहा है. बंद को बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी समर्थन दिया है. सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद व आदिवासी समाज ने शहर में रैली की शक्ल में बंद करवाने निकले हुए है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page