जशपुर

CG JASHPUR : फिल्मी स्टाइल में 12 कक्षा की लड़की का दिन दहाड़े अपरहण पुलिस जुटी जांच में

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां दिन दहाड़े एक 12 वीं में अध्यनरत स्कूली छात्रा की अपहरण का मामला सामने आ रहा है।जानकारी के मुताबिक बुधवार को तकरीबन 11 बजे छात्रा अपनी एक सहेली साथ स्कूल की ओर जा रही थी उसी वक्त कुछ लोग ने उसे अगवा कर लिया ।

बताया जा रहा है यह सारा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लोखंडी का है जहां यह अपरहण की वारदात घटी जिसमे गाड़ी में सवार कुछ बदमाश फिल्मी स्टाइल में टाटा टिगोर” में सवार होकर आये और उस स्कूली छात्रा को फिल्मी स्टाईल में जबरन गाड़ी में बैठा लिया और तेज रफ्तार से वहां से भाग निकले।

बता दें कि, इस घटना के बीच अगवा हुई छात्रा की सहेली किसी तरह बच निकली और शोर मचाने लगी लेकिन तबतक देर हो चुकी थी आरोपी किडनैपर मौके से नौ दो ग्यारह हो चुके थे।

आपको यह भी बता दें अपरहण हुई छात्रा लोखंडी हाई स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा बताई जा रही है। जिले के एसपी डी रविशंकर ने बताया कि किडनैप हुई छात्रा की सहेली से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है,लेकिन अबतक की पूछताछ से यह निष्कर्ष निकला है की आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है।

आगे उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं है कि मामला किडनैप का ही हो, कुछ और मामला भी होने की आशंका जताई जा सकती है,पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है,साथ ही साथ पुलिस अगवा हुए छात्रा की और भी सहेली से पूछताछ कर रही है व पुख्ता तथ्यों को जानने की कोशिश कर रही है।ऐसा लगता है यह मामला कुछ और हो पुलिस जल्द ही उन तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page