कोरबाछत्तीसगढ़

Cg News : एक ही मकान में मिले 2 सबसे खतरनाक सर्प…

कोरबा।जिले में रविवार की रात एक ही घर में दो अलग-अलग स्थानों पर सांप मिलने से हड़कंप मच गया। मानिकपुर क्षेत्र के एक घर के बेडरूम में 9 फीट लंबा अजगर मिला यह इंडियन रॉक पायथन प्रजाति का था यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन शिकार को लपेटकर दम घोंट देता है इसी घर के किचन में एक कोबरा भी मिला घर वालों ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद बर्तन साफ करते समय बर्तनों के बीच फन फैलाए हुए कोबरा को देखा। वह तुरंत वहां से भाग गई।

स्नेक कैचर्स को सूचना दी स्नेक कैचर्स उमेश यादव और अतुल सोनी ने दोनों सांपों का सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया कोबरा की लंबाई करीब 7 फीट थी मकान मालिक ने बताया कि उनका घर जंगल के पास होने के कारण अक्सर सांप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं स्नेक कैचर उमेश यादव के अनुसार, मौसम बदलने के कारण सांप निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं इस दौरान करैत और नाग जैसे जहरीले सांप अधिक संख्या में मिल रहे हैं। दोनों सांपों को बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page