जेल प्रहरी ने 3 कैदियों के साथ की मारपीट

जशपुर। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला जेल जशपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जेल प्रहरी ने 3 कैदियों के साथ मारपीट की है। मिली जानकारी के अनुसार महबूब आलम जो जिला जेल में बंद है उनके पिता को अज्ञात व्यक्तियों से सूचना मिली की उनके बेटे एवं अन्य दो कैदियों के साथ प्रहरियों ने जमकर मारपीट की है।
मारपीट की जानकारी के बाद महबूब के पिता मोहम्मद हसमुद्दीन ने बाकी 2 कैदी जिनके साथ मारपीट हुई थी उनके परिजनों को संपर्क साधा एवं घटनाक्रम की जानकारी दी। घटना को देखते हुए तीनों कैदियों के परिजन मुलाकात के लिए जशपुर जेल पहुंचे जहां काफी समय बाद उनको मिलने की इजाजत दी गई ।
वह परिजन अपने बंद कैदी बेटे व भाइयों से मिलने के बाद उनके हालत को देखते हुए ज्ञात हुआ कि उनके साथ बेरहमी से पिटाई की वारदात को सिपाहियों ने अंजाम दिया।