CG BILASPUR : पुलिस के द्वारा बार,बार जागरूक करने के पश्चात भी लोग हो रहे सेक्सटॉर्शन का शिकार

इस पूरे मामले में युवक को न्यूड वीडियो कॉल कर युवती ने फंसाकर किया ब्लैकमेल…
बिलासपुर।जानकारी के अनुसार जिले में फिर से एक युवक सेक्सटॉर्शन का शिकार हो गया,साइबर ठगों ने उसे ब्लैकमेल कर साढ़े 5 लाख रुपए हड़प लिए, युवक को एक लड़की ने न्यूड कॉल किया और अपनी बातों में फंसाकर उसके भी कपड़े उतरवा लिए,उसकी रिकॉर्डिंग कर ली और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी।
आपको बता दें यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है, जिसके मुताबिक, ग्राम बैमा निवासी रोशन पटेल कृषि कार्य करता है। कहानी की शुरुआत इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसकी एक अनजान लड़की से पहचान हुई और फिर दोनों ने बातचीत शुरू कर दी। दोनों के बीच वीडियो कॉल पर भी बात होने लगी। इस कथन में रोशन ने पुलिस को बताया कि इस बीच वह अक्सर काम वासना की अश्लील बातें करती और उसे उकसाती ।
साइबर ठग युवती ने पहले युवक से दोस्ती की फिर रचा ब्लैकमेलिंग का सारा खेल…
न्यूड होकर कॉल किया, युवक के उतरवाए कपड़े करीब 3-4 दिन पहले 23 और 24 नवंबर की रात लड़की ने फिर रोशन को वीडियो कॉल किया। बातचीत के दौरान वह न्यूड हो गई और रोशन को भी बातों में फंसाकर उसके कपड़े उतरवा दिए। इस बीच लड़की ने स्क्रीन रिकॉर्डर से वीडियो बनाकर रोशन के मोबाइल पर भेज दिया।वीडियो रिकार्डिंग देखकर डर गया युवक मोबाइल पर आए अपने वीडियो की रिकार्डिंग देखकर रोशन डर गया। वीडियो में युवती और युवक दोनों न्यूड थे।लोक-लाज और बदनामी के साथ ही पुलिस केस में फंसने की वजह से युवक सहम गया। युवती ने उसे धमकी दी कि वीडियो वायरल कर देगी और ब्लैकमेल कर 5.50 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए।
पुलिस के द्वारा बार,बार सचेत करने के बाद भी लोग आ रहे है इनके गिरफ्त में.. इस मकड़जाल में फंसाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे ये शातिर साइबर ठग..
और पैसों का डिमांड करने लगी लड़की ने युवक से पांच लाख रुपए वसूल लिए,इसके बाद भी और पैसों का डिमांड करने लगी। इस दौरान कुछ अन्य लोगों ने उसे कॉल किया और खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताया। केस दर्ज करने की धमकी देकर और रुपए की डिमांड करने लगे। इस पर युवक थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।
डरिये नही जागरूक बनिए साइबर ठग फंसाने के लिए फैलाते हैं इस तरह का डर का जाल जितना हो सके किसी भी अज्ञात कॉल से बचे एवं इंटरनेट का इस्तेमाल सही तऱीके से करे गलत साइड से बचे फिर भी ऐसी स्थिति बनती है तो पास के पुलिस थाने में इसकी सूचना अवश्य दें …
दरअसल, साइबर ठग लगातार सक्रिय हैं,जो अलग- अलग तरीके से लोगों को फंसाने के लिए जाल फैलाते हैं। साइबर ठगों के इस तरह सेक्सटॉर्शन का केस पिछले कुछ सालों से बढ़ गया है। इसमें युवतियां भी शामिल रहती हैं, जो न्यूड कॉल कर वीडियो बनाती हैं और युवकों को ब्लैकमेल करती हैं।