छत्तीसगढ़जशपुर

जो पार्टी 10 साल में 60 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं करा पाई,उसे सड़क के मुद्दे पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है :- ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पूनम गुप्ता

जशपुरनगर।कांग्रेस के कोतबा-बागबहार ब्लॉक अध्यक्ष पूनम सिंह पैंकरा ने,शनिवार को जमरगी बी में भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए,उक्त बातें कहीं। उन्होनें भाजपा के लोगों पर आरोप मढ़ते हुए कहा की

विपक्षी पार्टियां,स्तरहीन राजनीति पर उतर आई है। जिस सड़क निर्माण को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में शामिल कर दिया है। उसको लेकर,व्यर्थ का हंगामा किया जा रहा है। रामपुकार सिंह जैसे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के साथ,ऐसा व्यवहार कदापि उचित नहीं है। हंगामा का षड़यंत्र रचने वाले दलों को,इसका जवाब,पत्थलगांव विधानसभा की जनता आगामी चुनाव में देगी।

उन्होनें बताया कि एनएच 43 से बिच्छीकानी से जमरगी बी तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क में आवश्यक पुल पुलिया का निर्माण के लिए 11करोड़ 37 लाख 67 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदेश सरकार दे चुकी है। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति का काम अंतिम चरण में है। बरसात के बाद निविदा प्रक्रिया कर,सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन, इस मामले को विपक्षी दलों द्वारा अकारण ही तुल दिया जा रहा है।

कांसाबेल ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक रामपुकार सिंह पर,उंगली उठाने से पहले भाजपाई, एनएच 43 पर जनता को जवाब देना चाहिए। जो पार्टी 10 साल में 60 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं करा पाई,उसे,सड़क के मुद्दे पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है।

उन्होनें कहा कि रामपुकार सिंह,जनसमस्या और क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर और संवदेनशील है। यहीं कारण है कि पत्थलगांव की जनता उन्हें 8 बार विधायक चुन चुकी है। कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बागबहार के अध्यक्ष भगवती सिंह पैंकरा, बीडीसी कुसुम लता पैंकरा और गोढ़ी की सरपंच पुष्पा भगत ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में जो कुछ भी हुआ, वहां कुछ मुट्ठी भर लोगों के द्वारा किया गया था।

बाकि,भूमिपूजन कार्यक्रम अच्छे वातावरण में संपन्न हुआ। विधायक रामपुकार सिंह के प्रति गोढ़ी सहित पूरे जिले में लोगों के मन में अगाध सम्मान है। कांग्रेस नेता ललित(प्रवीण शर्मा) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि बिच्छीकानी से जमरगी बी तक सड़क निर्माण काम जल्द शुरू हो जाएगा। विपक्षी दलों ने स्थानीय लोगों को बहका कर,हंगामा की स्थिति निर्मित की थी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page