
कोरबा। एसईसीएल गेवरा परियोजना में बुधवार को नागार्जुन कंपनी के इलेक्ट्रिशियन हीरालाल की करंट लगने से मौत हो गई। 35 वर्षीय हीरालाल बिंझरी के रहने वाले थे घटना उस समय हुई जब हीरालाल 6.6 केवी के केबल को बारिश से बचाने के लिए कन्वेयर बेल्ट से ढक रहे थे बुधवार रात 2 बजे तक चले आंदोलन के बाद गुरुवार सुबह फिर से बड़ी संख्या में लोग गेवरा खदान के 7नंबर गेट पर एकत्र हुए दीपका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
कंपनी प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद समझौता हुआ मृतक के परिवार को एक लाख रुपए की तत्काल सहायता राशि, 15 लाख रुपए का चेक और परिवार के एक सदस्य को कंपनी में नौकरी देने का आश्वासन दिया गया बताया जा रहा है हादसे के बाद सहकर्मियों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मृतक पिछले तीन साल से कंपनी में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत था।