कोकड़ी तराई जलाशय बना अवैध निर्माण का गढ़ आखिर क्यों ? इन अवैध अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही से बच रही जिला प्रशासन..

रायगढ़।जिले के किरोड़ीमल कोकडीतराई जलाशय में अवैध कब्जा जोरो पर है जैसा की तस्वीरों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है,आपको बता दे की इससे पहले भी वहां रह रहे रहवासियों के द्वारा इसकी जानकारी कई बार संबंधित सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों एवं पूर्व रायगढ़ कलेक्टर तथा कोतवाली एवं जिला प्रशासन के अन्य लोगों से समयानुसार मिलकर लगातार उन्हें कोकङीतराई जलाशय को बचाने हेतु लिखित शिकायत दर्ज कराई भी जा चुकी है।

परंतु रोजाना वहां अतिक्रमण हो रहा है और थमने का नाम नही ले रहा लेकिन आज भी विडंबना यह की सूचना मिलने के बाद जिन विभागों को तत्काल इन अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करनी चाहिए थी वह अधिकारी बाहुबली दबंग नेताओं के ऊपर कार्यवाही करने के बजाएं उनके समक्ष हमेशा नतमस्तक दिखाई देतें हुए नजर आते है।


सत्ता परिवर्तन के बाद से अवैध निर्माणों पर लगातार तबाड़तोड़ कार्यवाही चल रही है व शहर के कुछ रिहायशी इलाके में अवैध निर्माणों पर जमकर बुलडोजर चलने की खबर समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी हुई है,माना यह भी जा सकता है की यह अधिकारी सिर्फ कमजोर तबके के लोगों के उपर कार्यवाही कर सुर्खियां बटोर रहे है किंतु जहां पर वास्तिवकता में कार्यवाही करनी है वहां ये बचते हुए नजर आते है,फ़िलहाल इस क्रम में जिला प्रशासन अब आगे क्या रवैया अपनाती है यह देखने योग्य है।
ग्राम पंचायत के द्वारा सम्बंधित उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत आवेदन की कॉपी…





क्या कहती है ग्राम पंचायत सरपंच…

श्रीमती मीरा दुलार चौधरी :- सरपंच उच्चभिट्ठी
इस मामले कई बार हमारे द्वारा पूर्व कलेक्टर से लेकर सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों व कोतरा रोड थाने में कोकडीतराई जलाशय पर हो रहे अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण की लिखित शिकायत दर्ज काराई गई है लेकिन सम्बंधित विभाग के आलाधिकारीयों के कानों पर जूं तक नही रेंगती हुई नजर आई फिलहाल अभी नए कलेक्टर ने जिले का पदभार लिया उन्हें भी इसकी जानकारी देंगे और उचित कार्यवाही करने की बात कहेंगे ।