आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

भाठागांव बस स्टैंड में पुलिसिंग फेल…

ट्रेव्हलर्स के एजेंटों की गुंडागर्दी वदस्तूर जारी, आए दिन हो रही मारपीट भाटागांव बस स्टैंड में गुंडागर्दी, दुकान से बाहर खींचकर होटल मालिक की डंडे से पिटाई भाठागांव बस स्टैंड असामाजिक तत्वों के जद में बस टर्मिनल में अवैध बुकिंग एजेंट, हॉकर, जुआरी और नशेडिय़ों का कब्जा यात्री हो रहे गुंडागर्दी के शिकार, यातायात महासंघ ने गृहमंत्री से की शिकायत…
भाटागांव/रायपुर।बस स्टैंड में लडक़ों की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। जिसमें चार-पांच लडक़े बस स्टैंड के भीतर एक होटल मालिक के साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान एक युवक डंडे से दुकान मालिक को पीटते नजर आ रहा है। फिलहाल इस मामले में फिलहाल टिकरापारा थाने में स्नढ्ढक्र दर्ज नहीं हुई है। ये घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। आरोपी बस स्टैंड में घूमने वाले बदमाश हैं। आरोपी बसों में सवारी और होटल में खाने-पीने के लिए बाहर से आने वाले लोगों पर जबरदस्ती दबाव बनाते हैं।
बताया जा रहा है कि इस मामले की शिकायत पहले भी पुलिस थाने में की गई उसके बावजूद एक्शन नहीं हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लडक़े एक होटल मालिक को दुकान से बाहर निकाल कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं। वे उसे जमीन में पटककर लात-घुसे से मार रहे हैं। इस दौरान एक युवक डंडे से दुकान मालिक को पीटते नजर आ रहा है। फिलहाल इस मामले में टिकरापारा थाने में स्नढ्ढक्र दर्ज होने की सूचना नहीं है।
कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज….

रायपुर। पूर्व मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज हो गई है. अब EOW कवासी लखमा को गिरफ्तार कर सकती है. बता दें कि मंगलवार को कवासी लखमा की कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन बल की कमी होने की वजह से कवासी लखमा कोर्ट में पेश नहीं हुए. कवासी लखमा की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई. कोर्ट ने 18 फरवरी तक कवासी लखमा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है।
शराब कारोबारी अरविंद सिंह ने अपने बयान में ईडी को बताया था कि “हर महीने कवासी लखमा को शराब कार्डन से 50 लाख रुपए महीने जाते थे. इसके साथ ही आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी ने भी अपने बयान में बताया था कि 50 लाख के साथ ही डेढ़ करोड़ रुपए शराब कार्डन से और दिए जाते थे. इस हिसाब से पूर्व मंत्री को हर महीने दो करोड़ जा रहे थे. इस बात की पुष्टि दोनों की गवाही से हुई है. 36 महीने तक यह घोटाला हुआ है. टोटल घोटाला 72 करोड़ का हो रहा है।
कल छत्तीसगढ़ आ रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह…

डोंगरगढ़। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है कल 6 फरवरी को डोंगरगढ़ जिले के दौरे पर शाह आयेंगे। श्री चन्द्रगिरि तीर्थ में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में गृहमंत्री शामिल होंगे। तय 1.10 बजे डोंगरगढ़ में आयोजित चन्द्रगिरि तीर्थ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।डोंगरगढ़ में आयोजित कई कार्यक्रम मे वो शामिल होंगे। डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तीर्थ में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज ने अंतिम सांसें ली थीं। आचार्यश्री के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव 1 से 6 फरवरी तक श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के साथ आयोजित किया जा रहा है।
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। कल 6 फरवरी को डोंगरगढ़ जिले के दौरे पर शाह आयेंगे। श्री चन्द्रगिरि तीर्थ में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में गृहमंत्री शामिल होंगे। तय 1.10 बजे डोंगरगढ़ में आयोजित चन्द्रगिरि तीर्थ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे डोंगरगढ़ में आयोजित कई कार्यक्रम मे वो शामिल होंगे। डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तीर्थ में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज ने अंतिम सांसें ली थीं। आचार्यश्री के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव 1 से 6 फरवरी तक श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के साथ आयोजित किया जा रहा है।
बर्ड फ्लू नियंत्रण के निर्देशों का उल्लंघन, 8 होटलों पर 65 हजार का लगाया जुर्माना….

रायगढ़।बर्ड फ्लू नियंत्रण के तहत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के तहत नगर निगम क्षेत्र में जांच दल द्वारा पोल्ट्री पदार्थों के विक्रय और उपयोग के संबंध में पोल्ट्री मार्केट और होटलों की औचक जांच की गई। चक्रधर नगर पोल्ट्री फार्म में कार्यरत सभी अधिकारी- कर्मचारियों के संक्रमण वायरल टेस्ट कराया गया। जिसका रिजल्ट नेगेटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘इंफेक्टेड जोन’ में डोर टू डोर संपर्क कर लोगों को सर्दी बुखार की स्थिति में तत्काल उपचार लेने की सलाह दी।
नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि शहर में आमंत्रण होटल, जानकी होटल, पंजाब होटल सहित 8 होटलों में औचक जांच में यहां चिकन पकाते पाया गया। इस पर इन होटलों पर कुल 65 हजार का जुर्माना लगाया गया और चिकन पकाने को बंद कराते हुए सभी होटल प्रबंधन को बर्ड फ्लू के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनिवार्य रूप से पालन करने की समझाईश दी गई। इसके साथ ही पोल्ट्री मार्केट की भी लगातार जांच जारी है।
बर्ड फ्लू नियंत्रण प्रोटोकॉल के तहत पोल्ट्री फार्म में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। जो संक्रमण वायरल टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘इंफेक्टेड जोन’ में लोगों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग की जा रही है। इस क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे कर लोगों स्वास्थ्य के लिहाज से जरूरी दिशा-निर्देश बताते हुए सर्दी बुखार की दशा में तत्काल उपचार लेने की सलाह दी गई है।
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस की तिरछी नजर..पुलिस कप्तान ने लिया जायजा..जारी किया फरमान..आनलाइन चाकू खरीदने वाले जमा करें हथियार…

आनलाइन चाकू खरीदने वालों की तैयार हुई सूची…
बिलासपुर।पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने मंगलवार को शहर के संवेदशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। मौके पर मौोजूद अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद किया। साथ ही जरूरत पड़ने पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का फरमान भी सुूनाया। भ्रमण के बाद पुलिस कप्तान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर थानेदारों को आनलाइन चाकू बिक्री करने वालों की सूची थमाया। सभी को चाकू जमा कराने का आदेश भी दिया। इसके अलावा पुलिस कप्तान के आदेश पर पुलिस ने अभियान चलाकर शराब परिवहन समेत चाकूबाजों और गुप्तीबाजों के खिलाफ कठोर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जुआरियों को भी धर दबोचा है।
पुलिस कप्तान ने लिया मतदान केन्द्र का जायजा…
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने नगर क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तालापारा, मगरपारा, मिनीबस्ती और जरहभाटा स्थित मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने का दिशा-निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनाती का फरमान सुनाया। साथ ही गश्त कार्रवाई को तेज करने को भी कहा है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जयसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा, नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस सुमीत कुमार उपस्थित रहे।
आनलाइन चाकू खरीदी का रिकार्ड तैयार…
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने अधिकारियों के खिलाफ ऑनलाइन चाकू डिलीवरी के खिलाफ सघन अभियान चलाने का आदेश दिया है। उन्होने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पिछले एक साल में किसी भी प्रकार के चाकू ऑनलाईन मंगवाने वाले ग्राहकों की तैयार सूची थाने के हवाले किया है। उन्होने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि आनलाइन चाकू खरीदी करने वालों से चाकू जमा कराएं। जमा कराने के दौरान घरेलू उपयोग के लिए मंगवाए चाकू को वापस कर दे। यदि लगे कि चाकू का उपयोग घरेलू उपयोग के लिए नहीं है तो उसे सुरक्षार्थ तत्काल जमा कराएं। ग्राहको को निर्देश भी दें कि चाकू जमा नहीं होने की सूरत में निरीक्षण के दौरान हथियार बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाएगा।
गुप्ती के साथ पकड़ाया आरोपी…
बिल्हा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई कर दगौरी में एक आरोपी को गुप्ती के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को बाजार चौक से घेराबन्दी के बाद धर दबोचा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम राहुल साहू बताया। आरोपी के खिलाफ खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
शराब परिवहन करते पकड़ाया….
कोटा पुलिस ने देशी शराब परिहवन करते आरोपी को पकड़ा है। आरोपी का नाम रामदुलार सूर्यवंशी है। पुलिस के अनुसार आरोपी रामदुलार सूर्यवंशी चनाडोंगरी के रहने वाला है। गनियारी से शराब लेकर मोटर साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान घेराबन्दी कर धर दबोचा गया। छानबीन के दौरान आरोपी से करीब 7 लीटर शराब जब्त किया गया। आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
जुआरी के साथ गुप्तीबाज पकड़ाया….
निकाय और पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस कप्तान के आदेश पर अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस टीम ने ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत नया बस स्टैंड तखतपुर मे धारदार चाकू के साथ एक आरोपी को धर दबोचा है। रेड कार्यवाही कर 5 जुआरियों को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार आरोपियों का नाम नरेश सिंह ठाकुर,जितेंद्र कुमार बघेल, धीरेंद्र तिवारी,हेमलाल बघेल , रमेश कुमार खुटेल है।
धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार…
सरकन्डा पुलिस ने स्ट्रीट भ्रमण के दौरान प्रथम हास्पिटल के पास एक व्यक्ति को धारदार चाकू के साथ पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमित उर्फ सेट्ठी पाण्डेय है। आर्म्स एक्ट के तहत् न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
दुकान में घुसकर लूटपाट…
सिविल लाईन पुलिस ने मंगला चौक स्थित किराना दुकान संचालक की शिकायत पर आरोपी अमर यादव को गिरफ्तार किया है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी धारदार चापड़ के साथ दुकान में दाखिल हुआ। गल्ला तोड़कर सारा रूपया लेकर फरार हो गया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को नगद समेत चापड़ के साथ धर दबोचा। विधिवत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।