Big News : रायगढ़ न्यायालय में इण्ड सिनर्जी फैक्ट्री के विरूद्व मामला हुआ पंजीबद्ध…

रायगढ़।इण्ड सिनर्जी फेक्ट्री ग्राम कोटमार,महापल्ली, सियारपाली में स्थित है के विरूद्व रायगढ़ न्यायालय मे सिविल प्रकरण दिनांक 25.08.2025 को पंजीबद्ध होकर फैक्ट्री के प्रबंधक को हाजिर होने के लिए समस जारी किये जाने का आदेश श्रीमान तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी रायगढ़ द्वारा दिया गया है।

राजीव कालिया अधिवक्ता के माध्यम से सुर्यकांत त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा एवं कृषक जन्मजय साव व राधेश्याम राठिया के द्वारा तालाब में हो रहे प्रदूषण के रोकथाम के लिए, न्यूसेंस के निवारण का प्रकरण रायगढ़ न्यायालय मे प्रस्तुत किया गया है।
विदित हो कि इण्ड सिनर्जी फैक्ट्री से निकलने वाले धुंआ व गैसो से वातावरण में प्रदूषण फैलने के फलस्वरूप ग्राम सियारपाली का सार्वजनिक तालाब प्रदूषित हो गया है और पानी काला हो जाने से नहाने व अन्य उपयोग करने के लायक नही रह गया है, मजबूरीवश लोगो को तालाब में नहाने के लिए पानी का उपयोग करना पड़ रहा है जिससे बच्चों व वृद्धों का स्वास्थ खराब हो सकता है और आस पास की सब्जियां व धान की फसल।खराब हो रही है, धान पकने पर कई लोगो के धान काले हो जाने से सोसायटी काले धान को लेने से इंकार कर देती है जिसकी शिकायत पूर्व में एवं अन्य ग्राम वासियो के द्वारा कलेक्टर से भी की गयी है ।
हैरानी तो इस बात पर है कि लोग प्रदूषण से परेशान व पीड़ित है और क्षेत्रीय पर्यावरण संरक्षण मंडल कार्यालय के कागजो मे प्रदूषण नही है इससे प्रतीत होता है कि प्रदूषण के रोकथाम मे यह कार्यालय विफल है,इसलिए लोग बाध्य होकर न्यायालय की शरण ले रहे है ।
