बड़ी खबरेंशहर

एक और लैलूंगा जैसी वारदात अज्ञात हमलावर डकैतों के द्वारा लूटपाट के इरादे से की गई

हाटी/ जिला रायगढ़ छाल थाना अंतर्गत बीती रात तकरीबन 2 बजे हाटी में स्थित व्यापारी प्रदीप अग्रवाल के घर 6-7 अज्ञात डकैतों द्वारा लूटपाट के इरादे से घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ हमला किया जिसमें हमलावरों द्वारा व्यापारी प्रदीप अग्रवाल के ऊपर धारदार गुप्ति एवं टांगा जैसे हत्यारों से सीने एवं कंधों पर एकाएक वार किया गया जैसे ही परिवार के अन्य सदस्य जागे वैसे ही हमलावरों की उनके उम्मीदों पर पानी फिरते देख सब भाग खड़े हुए।

तत्पश्चात छाल थाना में घटना लिखित रिपोर्ट की गई जिसके बाद थाना प्रभारी डहरिया समेत अन्य आरक्षक के साथ घटना स्थल का मुआना किया गया साथ ही रायगढ़ डॉग स्क्वायड के साथ खरसिया एसडीओपी निमिषा पांडे भी घटना स्थल पहुंच कर जायजा किया एवम पीढ़ितो को तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

फिलहाल व्यापारी प्रदीप अग्रवाल की स्तिथि ठीक है एवम कोई जान माल की हानि नहीं हुई है।

15 मिनट के भीतर घर के अन्य सदस्यों एवम निजी संपर्कों की सतर्कता से 3 आरोपी को धर दबोच लिया गया एवम पुलिस के हाथों सौंपा गया है। बाकी इनकी पतासाजी अभी छाल पुलिस के द्वारा जारी है, इन आरोपियों के तार धरमजयगढ़, चम्पा से जुड़े प्राप्त हुए है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page