
जिला फूटबाल संघ और वंडर ब्वॉयज फूटबाल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 14वर्षीय फूटबाल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17/12/22 से 18/12/22 तक स्थानीय नटवर स्कूल के मैदान मे आयोजित किया जा रहा है मैच का उद्घाटन दोपहर 2 बजे से किया जाएगा ,उक्त प्रतियोगिता मे रायगढ़ जिले की पंजीकृत टीम को ही खेलने का अवसर प्रदान किया गया है प्रतियोगिता मे जिले की 6 टीमे अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी।टीम को दो पूल मे बांटा गया हैं प्रथम स्तर पर लीग आधार पर खेला जाऐगा तत्पश्चात दोनों पूल विजेताओं के मध्य फायनल मैच कराया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता के संबंध मे जिला फूटबाल संघ के अध्यक्ष श्री मुकेश चटर्जी ने बताया कि इस तरह का यह पहला प्रयोग किया जा रहा है प्रतियोगिता से बच्चों को अपने खेल कौशल को दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा