छत्तीसगढ़जांजगीर - चांपा

CG Robbery breaking : मुंशी से डेढ़ लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर दिया इस लूट को अंजाम…

जांजगीर-चांपा।जिले में लूट का मामला सामने आया है,यहां बदमाशों ने शातिर तरीके से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए,मामले की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना इलाके का है,मौहर गांव का रहने वाला दिलीप सिंह शहर के एक राइसमिल के मुंशी का काम करता है,वह बैंक से पैसे निकालकर बाइक से एफसीआई गोदाम की ओर जा रहा था।

सिटी कोतवाली थाने के पास बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक किया और फिर 10 रुपये गिरने का झांसा दिया,दिलीप सिंह जैसे ही गाड़ी की स्पीड कम की तो बदमाश उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए,बैग में 1 लाख 54 हजार रुपये रखा हुआ था। वारदात की सूचना के बाद मौके पर एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल पहुंचे थे,मामले की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है और बैंक के साथ ही सड़क किनारे लगे CCTV से बदमाशों के बारे में पता लगाने में पुलिस जुटी है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page