छत्तीसगढ़

भिलाई स्टील प्लांट में हुआ हादसा, एसएमएस-3 का लैडल फटा, बह गया 20 टन हॉट मैटल, लगी भीषण आग..

छत्तीसगढ़।के दुर्ग जिले में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) द्वारा संचालित भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस)-3 में लैडल फटा है. एसएमएस-3 का लैडल फटने की वजह की 20 टन हॉट मैटल बह गया है. इसके बाद आसपास भीषण आग लग गई. राहत की बात है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन प्रबंधन को करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है,मिली जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को प्यूरीफाई कर हॉट मैटल को कास्टिंग के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन इसी दौरान लैडल फट गया और ये हादसा हो गया. सप्ताह भर के भीतर ये दूसरा बड़ा हादसा है. इसके पूर्व बीते गुरुवार को भी लैडल फटने से 120 टन हॉट मैटल बह गया था. उस वक्त भी भीषण आगजनी में करोड़ों का केबल और कंट्रोल रूम पूरी तरह से जल गया था. लगातार हो रहे हादसों को लेकर अब बीएमएस के कार्यकारी अध्य्क्ष चिन्ना केशवलु ने हादसे के लिए बीएसपी प्रबंधन को दोषी ठहराया है।

ठेका श्रमिकों से लिया जा रहा काम…

चन्ना केशवलु का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में लगातार ठेका श्रमिकों से कार्य लिया जा रहा है. जिस जगह में यह हादसा हुआ है. वहां भी ठेका श्रमिक कार्य कर रहे थे. यदि अनुभवी बीएसपी की कर्मी होते तो शायद इस घटना को टाला जा सकता था. बता दें कि इन दोनों हादसों से पहले 23 जून को भी भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हुआ था. तब स्टील प्लांट के बार एंड रॉड मिल में अचानक ही भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग भड़क गई थी. आग भड़कने से कार्य कर रहे कर्मिकों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. कार्मिकों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. दुर्घटना के बाद से सरिया का उत्पादन कुछ घंटों के लिए ठप हो गया था. जिसके चलते बड़ा आर्थिक नुकसान भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को हुआ था।


ENGLISH – READ

Accident in Bhilai Steel Plant, SMS-3 ladle exploded, 20 tonnes of hot metal was washed away, fierce fire broke out

A major accident has occurred at Bhilai Steel Plant operated by Steel Authority of India Limited (SAIL) in Durg district of Chhattisgarh. The ladle exploded in the Steel Melting Shop (SMS)-3 of the steel plant. Due to the explosion of the ladle of SMS-3, 20 tonnes of hot metal has been washed away. After this a huge fire broke out around. It is a matter of relief that there were no casualties in the accident, but the management is fearing a loss of crores of rupees, according to the information received, the hot metal was being purified on Sunday and taken for casting. But during this time the ladle exploded and this accident happened. This is the second major accident within a week. Earlier on Thursday, 120 tonnes of hot metal was washed away due to the ladle burst. Even at that time, cables and control rooms worth crores were completely burnt in the horrific arson. Now BMS executive president Chinna Keshavalu has blamed the BSP management for the accident due to the frequent accidents.

Work being taken from contract workers…

Channa Keshavalu says that work is being taken continuously from contract workers in Bhilai Steel Plant. The place where this accident happened. There were also contract workers working there. Had there been experienced BSP personnel, perhaps this incident could have been avoided. Let us tell you that before these two accidents, on June 23, there was a big accident at Bhilai Steel Plant. Then suddenly a huge fire broke out in the bar and rod mill of the steel plant. Suddenly the fire broke out. Due to the fire, there was an atmosphere of panic among the workers working. The personnel saved their lives by running away from there. After the accident, the production of bars had come to a standstill for a few hours. Due to which there was a huge financial loss to the Bhilai Steel Plant Management.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page