छत्तीसगढ़

हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने आपसी भाईचारा एवं शांति बनाये रखने का लिया संकल्प : साथ मिलकर किया श्रमदान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर के द्वारा ग्राम लोधमा थाना कुनकुरी में ली गयी विभिन्न समाज प्रमुखों एवं ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक 

कुनकुरी। ग्राम लोधमा थाना कुनकुरी के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के द्वारा दिनांक 06.04. 2023 को असमाजिक तत्वों द्वारा समाज का सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसके तारत्मय में आज दिनांक 08.04.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर के द्वारा श्री रामकुमार सन्यासी जनपद सदस्य लोधमा, मो. मोबिन अली सदर एवं समाज उपाध्यक्ष लोधमा, श्री रामप्रसाद राम सरपंच प्रतिनिधि लोधमा, मो. इलियास गनी आदि की उपस्थिति में ग्राम पंचायत परिसर लोधमा में बैठक रखी गयी जिसमें सभी समाज के लोगों को शान्तिपूर्वक व्यवहार करने, गांव का महौल खराब करने का प्रयास करने वाले लोगों की सूचना पुलिस को देने तथा भाईचारे के साथ रहने की हिदायत दी गयी तथा किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को खराब करने वाले लोगों पर कठोरतम कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी कुनकुरी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुनकुरी को आदेशित किया गया इस दौरान गांव के समाज प्रमुखों द्वारा बताया गया कि वे हमेशा से एक दूसरे के धर्मों का सम्मान करते आये हैं और दिनांक 11.04. 2023 को हिन्दू समाज द्वारा निर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आमंत्रित किया गया । इस दौरान हिन्दू एवं मुसलिम समाज के प्रमुखों द्वारा मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ गांव के आम रास्तों की साफ सफाई की गयी एवं श्रमदान किया गया। ग्रामीणों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपने समस्याओं से भी अवगत कराया जिसके त्वरित निराकरण की आदेश दिये गये

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, एसडीओपी श्री संदीप मित्तल, तहसीलदार श्री लक्ष्मण राठिया, थाना प्रभारी कुनकुरी एल.आर. चौहान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page