छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंबरमकेला

BIG BREAKING: अपेक्स बैंक में 10 करोड़ का गबन, शाखा प्रबंधक सहित 6 पर FIR दर्ज हुआ…

रायगढ़। राज्य सहकारी बैंक अपेक्स बैंक बरमकेला में 10 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है। 18 सदस्यीय जांच टीम की जांच में मामला प्रमाणित मिलने पर शाखा प्रबंधक सहित आधा दर्जन लोगों पर अपराध दर्ज करवाया गया है। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है। अपेक्स बैंक के द्वारा हर साल धान खरीदी केंद्रों को लोन के लिए एक राशि प्रदान की जाती है। जिससे समिति प्रबंधक और ऑपरेटर किसानों को लोन बांटने का काम करते है। यह लोन नगद के अलावा खाद और बीज के रूप में बांटी जाती है।

फसल बिक्री के बाद यह रकम समितियों द्वारा बैंक को लौटानी भी होती है। पर समितियों को लोन दिए गए इसी रकम की वापसी में रायगढ़ और सारंगढ़ जिले में धान के सामने आई। अपेक्स बैंक की मनमानी और उनके ऊपर कार्यवाही नहीं होने से यह धांधली बढ़ती गई। धांधली के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित मुख्यालय नवा रायपुर के आदेश के अनुसार शाखा बरमकेला में हुए गबन के संबंध में जांच दल गठित किया गया। रायगढ़ जिले के सात और सारंगढ़ जिले के 9 ब्लाकों में इसकी जांच हुई। अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के मध्य बैंक लेनदेन के संबंध में जांच की गई। जांच में पाया गया कि 1 अप्रैल 2024 से 6 नवंबर 2024 तक समिति बड़े नवापारा,बरमकेला, बोंदा, दुलोपाली, लेंद्रा, लोधियां,लुकापारा, साल्हेओना, सरिया, तौसिर, देवगांव, गोबरसिंघा,कालाखुटा, कंठीपाला, करनपाली,कुम्हारी, एवं पचधारा, केसीसी बिग, केसीसी स्मॉल खातों के नामे कर कुल 887 किसानों के डीएमआर कैश, काईड़ खातों को निरंक किया गया। जिसके चलते बैंक को 9 करोड़ 91 लाख बीस हजार 877 रुपए का नुकसान हुआ।

बैंक मुख्यालय द्वारा कराए गए प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट 7.11.2024 के आधार पर गबन में संलिप्त शाखा प्रबंधकडी.आर.बाघमारे, लेखा अधिकारी मीनाक्षी मांझी तथा लिपिक आशीष पटेल को अपेक्स बैंक मुख्यालय द्वारा 8.11.2024 को निलंबित किया गया था। साथ ही विभागीय जांच बिठाया गया। उक्त बैंक कर्मियों द्वारा अपने निजि बैंक आईडी/पासवर्ड का दुरुपयोग करते हुए समिति तथा बैंक के राशि का सुनियोजित तरीके से अन्य 5 आउटसोर्सिंग स्टाफ के साथ मिलकर धोखाघड़ी किया गया। इसके अलावा प्रारम्भिक जांच में संलिप्त शाखा

बरमकेला में आउटसोर्सिंग 5 कर्मी- कम्यूटर आपरेटर लिकेश कुमार बैरागी, कम्प्यूटर आपरेटर रमाकांत श्रीवास, डंडा गार्ड अरुण चंद्राकर, डंडा गार्ड खीरदास महंत तथा डंडा गार्ड बालकृष्ण कर्ष को सेवा से बर्खास्त किया गया। पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज किया गया उपरोक्त संलिप्त 8 बैंक कर्मियों द्वारा बैंक की राशि स्वयं, परिजनों तथा अन्य के खातो में ट्रांसफर कर तथा फर्जी वाउचर व बिना वाउचर से कुल 9.91 करोड़ का गबन किया गया बैंक मुख्यालय द्वारा बरमकेला में हुए गबन प्रकरण की विस्तृत जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया जांच दल द्वारा 1 अप्रेल 2024 से नवंबर 2024 के मध्य किये गए संदिग्ध ट्रांजेक्शन की जांच उपरांत प्रस्तुत जांच रिपोर्ट 24.03.2025 में गबन की राशि लगभग 9.91 करोड़ संभावित पाई गई उक्त प्रकरण की पुलिस जांच के लिए थाना बरमकेला में 4.05.2025 को एफआईआर दर्ज किया गया है बरमकेला शाखा में संलिप्त बैंक कर्मियों द्वारा गबन की गई राशि की वसूली के लिए बैंक प्रबंधन की ओर से सछम न्यायालय में धारा 64 के अंतर्गत वाद दायर कर सख्त कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page