छत्तीसगढ़रायगढ़

Raigarh Cg : छोटा हाथी में लोड लाखों की अवैध लकड़ी के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार…

रायगढ़।मिल रही प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अवैध चिरान की तस्करी काफी समय से हो रही थी फिलहाल अब जाकर वन विभाग की चिर निंद्रा टूटी इस पर एक छोटी से कार्यवाही करते हुए एक छोटा हाथी को अपने कब्जे में लिया गया जिसमें में 30 नग साल का चिरान लोड कर पुसौर ले जाया जा रहा था तभी वनकर्मियों ने इसे पकड़ लिया बताया जा रहा है कि मिट्ठुमुड़ा में रहने वाले राकेश गायकवाड 40 साल जामंगा से अवैध चिरान लोड कर महापल्ली रोड से जा रहा था तब इसकी सूचना वन अमला को लग गई,आरोपी से पूछताछ किया गया, तो उसने वन अमला को बताया कि इस अवैध चिरान को पुसौर में किसी माधव गुप्ता के यहां ले जाने के लिए वह निकला था।

मामले में आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत अपराध कायम कर लिया गया है,बताया जा रहा है कि अवैध चिरान व लकड़ियों की तस्करी लंबे समय से की जा रही है,जिले में साल, सागौन व बीजा के कई जंगल हैं और इस वजह से लकड़ी तस्कर भी सक्रिय हैं।

रायगढ़ वन परिक्षेत्र की बात करे तो यहां करीब 23 आरामिल संचालित हो रहे हैं और तस्कर अवैध लकड़ियों को आरामिल में आसानी से खफा देते हैं। इस संबंध में रायगढ़ वन परिक्षेत्र प्रभारी रेंजर हेमलाल जयसवाल ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है कि किस जंगल से साल के पेड़ों की कटाई की गई है। आरोपी ने कहां से चिरान लोड किया था,आरामिलों पर भी निगरानी रखी जाएगी।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page