छत्तीसगढ़प्रदेश

आज की छत्तीसगढ़ प्रदेश की 5 प्रमुख खबरें…

बस्ती में पहुंच रहें जंगली हाथी, रातभर हो रही बिजली की कटौती; गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम,,,,

रायगढ़।जंगली हाथियों को बस्ती के करीब पहुंचने से लगातार बिजली कटौती करने से परेशान होकर लोगों ने घरघोड़ा-छाल मार्ग पर चक्का जाम शुरू कर दिया है। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगनी शुरू हो रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हाथी प्रभावित रहे घरघोड़ा-छाल मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि घरघोड़ा क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों हाथियों का दल विचरण करने के चलते एक हफ्ते से अधिक समय से बिजली विभाग और वन विभाग के द्वारा रात-रात भर लाइन कटौती कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया की रात नौ बजे के आस पास कई गांवों की विद्युत लाइन काट दी जा रही है। फिर अगले दिन 7/8 बजे लाइन को जोड़ा जाता है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि घरघोड़ा क्षेत्र के आसपास के गांव खोखरोआमा, भेंगारी, चारमार, देऊरमाल, डोंगाभौना, सिंघीझाप, बिलासखार, डेहरीडीह, पानीखेत गांव में रोजाना जंगली हाथी घुसकर जमकर तबाही मचा रहे हैं। हाथियों के गांव के करीब आते ही पुरे गांव की लाइन काट दी जाती है। जिससे पुरे गांव में अंधेरा होने के चलते ग्रामीणों में भी भारी दहशत का माहौल बना रहता है। रात के अंधेरे में हाथियों की चिंघाड़ से ग्रामीण सहमे हुए रहते हैं।

विद्युत लाइन काटने की बात को लेकर चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों ने बताया कि घरघोड़ा क्षेत्र के टेंडानावापारा चौक में आधा दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है सप्ताह भर से अधिक समय से लगातार लाइन काटने की वजह से ग्रामीणों ने बैठक कर आज आंदोलन करने का फैसला किया था। जिसके फलस्वरुप आंदोलन किया जा रहा है। इस मामले को लेकर घरघोड़ा एसडीएम को भी ज्ञापन देने की बात कही जा रही है।


छत्तीसगढ़ के मदनपुर घाटी के पास एवं रजगामार मुख्य मार्ग पर हुई यह दो अलग – अलग दुर्घटना

कोरबा।बेलगाम दौड़ रही गाड़ियां सड़क हादसे का शिकार हो गई. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है,घायलों को पुलिस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है

पहली घटना बांगो थाना अंतर्गत मदनपुर घाटी के पास घटी, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. घटना में 35 वर्षीय गणेश प्रजापति और 35 वर्षीय रुद्रेश्वर गोड दोनों एसईसीएल कर्मियों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो घायल बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति में से श्याम लाल की हालत गंभीर बताई गई है. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बांगो थाना पुलिस वाहन में फंसे शव को निकालने में जुटी है।

दूसरी घटना रिसदी रजगामार मुख्य मार्ग पर घटी, जिसमें तेज रफ्तार ओला स्कूटी ट्रेक्टर से जा टकराई. स्कूटी में 4 लोग सवार थे, जिनमें से एक युवक और तीन युवतियों की से एक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई, घायलों को 108 की मदद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया है. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दे दी गई है।


पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या का आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से हुआ गिरफ्तार तो दूसरे संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से लिया गया हिरासत में…

बीजापुर।पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,सूत्रों के हवाले खबर आ रही है कि मामले के आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,बताया जा रहा है कि आरोपी सुारेश को पुलिस की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है,बताया जा रहा है कि आरोपी हैदराबाद से भी बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया फिलहाल सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी की अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

दूसरी ओर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में पुलिस ने संदेही रितेश चंद्राकर को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। सूत्रों की मानें तो रितेश चंद्राकर आखिरी फ्लाइट से दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने क्राइम ब्रांच की टीम की मदद से उसे धर दबोचा है। फिलहाल मामले में अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है,बता दें कि संदेही रितेश चंद्राकर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का भाई है।


मिलावटी शराब का जखीरा जब्त..हजारों ठक्कन, रैपर शीशियां बरामद 4 सरकारी दुकान कर्मचारी गिरफ्तार..

सरगुजा।संभागीय उड़नदस्ता टीम ने ब़ड़ी कार्रवाई कर सरकारी शराब दुकान से मिलावटी शराब का जखीरा बरामद है। बताया जा रहा है कि मिलावटखोरी के खिलाफ प्रदेश की अब तक सबसे बड़ी कार्रवाई है। उड़नदस्ता टीम ने प्रतापपुर विदेशी मदिरा दुकान के चार कर्मचारियों को तत्काल गिरफ्तारी करवाया है। आबकारी उपायुक्त विजयसेन शर्मा ने बताया कि दुकानदारों ने मिलावट को अंजाम देने के लिए किराए का एक मकान भी लिया है। मिलावट के बाद पकड़े गए आरोपी सरकारी शराब दुकान से मिलावटी शराब बेचने का काम कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान हजारों की संख्या में ठक्कन समेत कटिंग शराब की बोतलों को जब्त किया गया है।

संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा प्रभारी उपायुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा ने बताया कि आयुक्त आर संगीता के निर्देश और कलेक्टर आदेश पर उ़ड़नदस्ता की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की अगुवाई में उड़नदस्ता टीम ने सरकारी शराब दुकान से मिलावटी शराब का जखीरा जब्त किया है।

चार सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार

जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता की अगुवाई में मुखबीर की सूचना पर उड़न दस्ता टीम ने विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में धावा बोला। इस दौरान सूरजपुर की आबकारी टीम का भी सहयोग लिया गया। विदेशी मदिरा दुकान प्रतापपुर में दबिश के दौरान सुपरवाइजर अंशु सोनी सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार और मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार को पकडा को गया।

मिलावटी शराब का जखीरा जब्त

सरकारी दुकान जांच पड़ताल के दौरान संयुक्त टीम ने  31 नग पानी की बोतलों में मदिरा का कटिंग पाया। 31 लीटर विदेशी मदिरा व्हिस्की, 11 नग रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतलों में मिलावटी शराब जब्त किया। इसके अलावा 35 नग गोवा स्पेशल की अद्धी में  कुल 63 लीटर मिलावटी मदिरा को टीम ने बरामद किया।

किराए के मकान में मिलावट का धंधा

विजयसेन शर्मा ने बताया कि सरकारी मदिरा दुकान में मिलावटी मदिरा शऱाब बरामद करने के साथ ही टीम ने मिलावटखोरी को अंजाम देने वाले अड्डे पर भी धावा बोला। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि मिलावटखोरी को सरकारी दुकान से करीब तीन किलोमीटर दूर किराए के एक मकान में अंजाम दिया जा रहा है। टीम ने  तलाशी के दौरान किराए के मकान से भारी मात्रा में मदिरा की  शीशियो की करीब 3 हजार ढक्कन जब्त किया। इसके साथ ही 200  खाली शिशियों समेत 250 से अधिक लेवल रैपर कब्जे में लिया गया है।

बड़ी कार्रवाई को दिया गया अंजाम

सभी अवैध मिलावटी मदिरा,, शीशी ,ढक्कन,, रैपर बरामद करने के साथ चारों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। चारो आरोपियों सुपरवाइजर अंशु सोनी सेल्समेन उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय कुमार और मल्टीपरपज वर्कर राजा पंडवार के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 38(क) का 39 (ग) एवं 59 (क) के तहत अपराध कायम किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को सूरजपुर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।

 विशेष प्रयास की सराहना….

मामले में संभागीय उड़नदस्ता उपायुक्त विजयसेन ने बताया कि बहुत दिनों से प्रतापपुर विदेशी मदिरा दुकान में मिलावटी शराब बेचने की जानकारी मिल रही थी। कई बार जांच के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही थी। पुख्ता सबूत के बाद शुक्रवार आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने दबिश देकर बड़े घोटाले को उजागर किया है। सम्पूर्म कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता समेत जिला सूरजपुर आबकारी उप निरीक्षक प्रदीप वर्मा समेत स्टाप का विशेष प्रयास सराहनीय रहा ।


डिप्टी रेंजर को माफियों ने जमकर पीटा…दो आरोपी गिरफ्तार…फरार तीसरे की तलाश

बिलासपुर।जंगल माफियों ने मिलकर डिप्टी रेंजर को पीटा है,गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिया है। मामला कोटा थाना क्षेत्र के सेमरिया का है। जंगल काटकर गाड़ी से परिवहन करते वाहन को जब डिप्टी रेंजर देव सिंह ने रोका तो…जंगल माफियों ने मिलकर एक साथ धावा बोला। घायल डिप्टी रेंजर की शिकायत पर कोटा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकी फरार तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

मामला कोटा थाना क्षेत्र के सेमरिया का है डिप्टी रेंजर देव सिंह को जानकारी मिली कि जंगल माफिया लकड़ी काटकर परिवहन कर रहे है सूचना मिलते ही देव सिंह मौके पर पहुंच गये इसी दौरान माफियों ने मारपीट और गालो गलौच की गतिविधियों को अंजाम दिया।

घटना के बाद पुलिस को देव सिंह ने बताया कि सूचना के बाद 2 जनवुरी को ग्राम बिरकोना में धावा बोला शिव तालाब के पास एक सफेद रंग की पिकप को लकड़ी परिवहन करते पाया गाड़ी रूकवाने के बाद पिकअप सवार से पूछताछ करने लगा इसी दौरान लकड़ी परिवहन के आरोपी टम्पाल ध्रुव, दिनेश ध्रुव और अंधियार सिंह उर्फ भूरवा ने हमला कर दिया।

डिप्टी रेंजर रेंजर ने बताया कि इस दौरान उसके साथ विभाग का गार्ड भी मौजूद था। तीनो ने मिलकर मारपना पीटना शुरू कर दिया। अतिरिक्त पुलिस कप्तान अर्चना झा ने बताया कि रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए कोटा पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी की। एसडीओपी नुपुर उपाध्याय की अगुवाई में पुलिस टीम ने आरोपी टम्पाल ध्रुव और अंधियार सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कराया है। फरार तीसरे आरोपी फरार तीसरे आरोपी दिनेश ध्रुव की तलाश की जा रही है। तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 121(1), 132, 221, 296, 351(1), 3(5) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page