छत्तीसगढ़

केबीसी के हॉट सीट पर नजर आएंगी वेटलिफ्टर नेशनल खिलाड़ी छतीसगढ़ की कोमल गुप्ता

राजनांदगांव।सोनी टेलीविज़न का लोक्रपिय शो केबीसी 14 में छत्तीसगढ़ के कई लोगों ने हॉटसीट पर बैठने का मौक़ा पाया है। इस साल भी छत्तीसगढ़ के कुछ खिलाड़ियों का हॉटसीट पर बैठने के लिए चयन किया।

राजनांदगांव की वेट लिफ्टिंग में नेशनल प्लेयर कोमल गुप्ता का का चयन कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के लिए हुआ है। बहुत जल्द कोमल कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देती नजर आएंगी।

कोमल गुप्ता ने मेगास्टार अमिताभ बच्चन का हाथ ऐसे पकड़ा की महानायक अमिताभ भी चीख पड़े। 1 सितम्बर को कौन बनेगा करोड़पति में प्रसिद्ध कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर कोमल गुप्ता बैठी हुई नजर आएंगी।

कोमल की खेल से जुड़ी एवं बाहरी गतिविधियों का वीडियो केबीसी टीम ने राजनांदगांव आकर रिकॉर्ड की थी। जिसे जय भवानी व्यायाम शाला में सूट किया गया था। कुमारी कोमल गुप्ता के घर में भी माता-पिता के साथ उनका वीडियो बनाया है।

कोमल ने बताया अपना अनुभव


कोमल गुप्ता ने बताया कि केबीसी से लौटकर मैं बहित अच्छा महसूस कर रही हूं। 1 सितंबर को मेरा एपिसोड आने वाला है. उन्होंने यह एपिसोड देखने की भी अपील की। उन्होंने आगे बताया कि केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचना उनके लिए एक सपने के जैसा ही था। यह सफर भी एक छोटे से शहर में रहने वालों के लिए कठिन होता है।

लेकिन हिम्मत नहीं हारना चाहिए और मेहनत करते रहना चाहिए कोमल ने आगे किस्सा साझा करते हुए बताया कि उन्होंने मेगास्टार अमिताभ बच्चन का हाथ ऐसे पकड़ा की महानायक अमिताभ भी चीख पड़े। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता चंद्रकला गुप्ता और पिता रवि गुप्ता और गुरुजनों को देना चाहूंगी

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page