भाजयुमो के नवनियुक्त अध्यक्ष गिरफ्तार,सीएम को काला झंडा दिखाने निकले थे

रायगढ़। सीएम भूपेश बघेल को काला झंडा दिखाने की कोशिश करने पर लैलूंगा रायगढ़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवनियुक्त अध्यक्ष रवि भगत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा के ग्राम राजपुर पहुंचे है। भेंट-मुलाकात जारी मुख्यमंत्री बघेल को सुशीला पैंकरा ने बताया कि उन्होने वर्मी कंपोस्ट बेच कर हवाई जहाज में सफर करने का अपना सपना पूरा किया, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी दिया। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्राओं ने इंग्लिश में बात करते हुए लैलूंगा में स्कूल खोलने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया, मुख्यमंत्री के छत्तीसगढ़ी सवालों का छात्रा ने इंग्लिश में जवाब दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मेरे स्वागत में घर घर कलश रखा गया है, ऐसी व्यवस्था सिर्फ रायगढ़ में ही है, आप सभी का इस स्वागत के लिए धन्यवाद। भेंट मुलाकात में लाखो बाई नाम की महिला को मुख्यमंत्री ने अपने बगल में बिठाया। उन्होंने सोनम नाम की स्कूली छात्रा को भी अपने बगल में बिठाकर उससे बात की। मुख्यमंत्री ने खुद खड़े होकर करवाई लोगों के बैठने की व्यवस्था। अपना सुरक्षा घेरा हटवाकर बारिश में भीग रहे लोगों को अपने सामने बिठाया।