
जशपुर।जिले के पत्थल गांव थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है जहां दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए युवक की एक सेल्फी ने जान ले ली है लगभग 24 घंटे के बाद शव आज बाहर निकाला गया इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पूरा घटना पत्थल गांव थाना क्षेत्र के किलकिला मांड नदी की बताई जा रही है मृतक का नाम ऋषभ वर्मा निवासी पाली डीह पत्थलगांव बताया जा रहा है।
मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ रविवार को पत्थलगाँव के किलकिला स्थित मांड नदी नहाने आया था नहाने के दौरान मृतक छात्र सेल्फी ले रहा था तभी वह अचानक अनबैलेन्स होकर नदी के बहाव में चला गया ।
नदी में बहते ही वहां पर अफरा तफ़री मच गई । नदी से बाहर निकालने वहां मौजूद लोगों ने पूरी कोशिश की लेकिन जब सफलता नहीं मिली तब गोताखोरों को बुलाया गया । रविवार को सारा दिन मशक्कत करने के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो सोमवार को फिर से कोशिश की गई ।
सोमवार की दोपहर किसी तरह उसके शव को बरामद किया गया। मृतक 10 वीं का छात्र है। पुलिस द्वारा सबको अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।