
◆ काउन्सलर श्री टूना विश्वाल का हुआ विशेष उद्बोधन , आब्जर्वर श्री शैलेन्द्र कश्यप की रही विशेष उपस्थिति….

रायगढ़।आज दिनांक 06/08/2024 को संकुल हाईस्कूल चॉंदमारी रायगढ़ में मेगा पीटीएम का गरिमामय ढंग से आयोजन संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री सुरेश कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एवं नोडल शिक्षक श्री राजेश डनसेना एवं डॉ मनीषा त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि सर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष श्रीमती शोभा शर्मा, श्री श्रवण सिदार, श्री महेन्द्र सिंह यादव,श्री भुनेश्वर साहू,श्री सुरेन्द्र निषाद, श्री ब्रज किशोर शर्मा, सदस्यगण श्रीमती रंजना राय, डॉ.माधुरी त्रिपाठी,श्याम लाल सारथी,, इतवार सिंह,पूर्णानंद शर्मा, सर्व पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल, श्रीमती रुक्मणी साहू, नब्बू,जनप्रतिनिधिगण गुलाम रहमान,चिंटू साबरी, मेहरून्निशा, कल्पना यादव,51पालकगण, संकुल के 18शिक्षक एवं 65विद्यार्थी उपस्थित रहे।

प्रथम सत्र में अतिथियों के स्वागत पश्चात् स्वागत उद्बोधन संकुल प्राचार्य श्रीमती दीप्ति अग्रवाल द्वारा किया गया। तत्पश्चात् काउन्सलर श्री टूना विश्वाल द्वारा उपस्थित जनों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं पालकों के दायित्व के विषय में सारगर्भित उद्बोधन दिया साथ ही पालकों की शंकाओं का संतोषप्रद समाधान भी किया।
द्वितीय सत्र में संकुल के शिक्षक डॉ.मनीषा त्रिपाठी,श्री सुरेश जाटवर,श्रीमती प्रेमलता चंदेल, श्रीमती गौरी मोहंती, श्रीमती मंजू दीवान आदि द्वारा शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर उल्लास शपथ, शिक्षार्थियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई एवं वृक्षारोपण भी किया गया।

काउन्सलर श्री टूना विश्वाल जी का संकुल प्राचार्य द्वारा प्रतीक चिह्न प्रदान किया गया। उपस्थित समस्त जनों हेतु स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई,कार्यक्रम काआब्जर्वेशन श्री शैलेन्द्र कश्यप पंचायत इंस्पेक्टर द्वारा प्रारंभ से अंत तक किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ.मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती अर्चना स्वर्णकार वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल चांदमारी ने किया।