छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़िया अंदाज में बैलगाड़ी में बारात लेकर निकले इंजीनियर दूल्हे राजा

ये तस्वीर देख लोग कर रहे है तारीफ…

बालोद। इंजीनियर दूल्हे की बारात बैलगाड़ी से निकली जो इन दिनों सुर्खियों में है. जिसे देखने गली मोहल्ला नहीं बल्कि नगर के लोग भी उमड़ पड़े. जी हां छत्तीसगढ़ के प्रमुख वाहन बैलगाड़ी में पागा लगाकर इंजीनियर दूल्हा सवार हुआ और बाजा में छत्तीसगढ़ का लोक नृत्य कर्मा मंडली मांदर, झाझ मजीरा के साथ निकला. दिन में निकली इस बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही और छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोए रखने के लिए किए गए इस प्रयास की सराहना करते रहे.

इंजीनियर दूल्हा ने अपनी शादी के हर रस्म को छत्तीसगढ़िया संस्कृति के नाम कर दिया. जांजगीर के पुरानी बस्ती चितरपारा में रहने वाले राठौर की आज शादी है. पेशे से इंजीनियर देवेंद्र राठौर ने अपनी शादी के लिए खास तैयारी की और प्री वेडिंग शूट में छत्तीसगढ़िया अंदाज में फोटो और वीडियो शूट कराया, जिसे सोशल मीडिया में देखने के बाद लोगों की खूब सराहना मिली.

इंजीनियर देवेंद्र राठौर ने इसी छत्तीसगढ़िया अंदाज को आगे बढ़ाते हुए आज बैलगाड़ी में बारात निकली, जिसमें छत्तीसगढ़ की प्रमुख वाद्य यंत्र मांदर, झांझ, मंजिरा के साथ कलाकार नाचते गाते हुए निकले. इतना ही नहीं बारात में शामिल परिवार की महिलाओं ने भी छत्तीसगढ़िया पहनावा को प्रथमिकता दी और हरा लुगरा के साथ कमर में करधन, हाथ में ककनी, कड़ा, पैरी पहनकर निकली और नृत्य भी की।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page