देश

श्रद्धा मर्डर केस से आइडिया लेकर अपनी ‘ताई’ के कर दिए 10 टुकड़े, अलग-अलग जगहों पर लगाया ठिकाने, फिर खुद लिखवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट…

राजस्थान के जयपुर में 64 साल की महिला की दिल दहला देने वाली हत्या का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा कर दिया है. इस वारदात को बुजुर्ग महिला के भतीजे ने ही अंजाम दिए हैं. आरोपी ने मामूली विवाद में अपनी ताई की हत्या कर दी, लेकिन उसके बाद श्रद्धा हत्याकांड से प्रेरित होकर शव के 10 टुकड़े किए और फिर अलग अलग स्थानों पर ले जाकर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीन स्थानों से आठ टुकड़ों को तो बरामद कर लिया है, लेकिन अभी भी दो टुकड़ों की तलाश जारी है. यह जानकारी जयपुर पुलिस के डीसीपी नार्थ पारीस देशमुख ने दी.

पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसे दिल्ली किर्तन में जाना था, लेकिन उसकी तायी मना कर रही थी. इस बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई थी. इसी दौरान उसने गुस्से में आकर ताई की हत्या कर दी थी. आरोपी ने बताया कि चूंकि हाल ही में दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस का मामला सामने आया था. इसमें उसने पढ़ा था कि आरोपी आफताब ने कैसे अपनी लिव इन पार्टनर के 35 टुकड़े किए थे. इसी घटना से प्रेरित होकर उसने भी अपनी ताई के शव के 10 टुकड़े कर दिए और अलग अलग स्थानों पर ले जाकर ठिकाने लगा दिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुद अपनी ताई की गुमशुदगी लिखाई. उसने बताया था कि उसकी ताई कैंसर पीड़ित हैं और मंदिर के बाहर से लापता हो गई हैं. पुलिस ने इस शिकायत पर मामले की जांच शुरू की तो आरोपी के घर से ही खून के कुछ धब्बे मिले. इसे संदेह हुआ और पुलिस ने सबसे पहले शिकायतकर्ता से ही पूछताछ की. इसमें मामले का खुलासा हो गया.

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page