टाटा मैजिक हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 युवकों की मौत की पुष्टि
सरगुजा।छत्तीसगढ़ के बतौली के समीप चिरगा मोड़ के पास में बुधवार देर रात भीषण सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। इसमें दो युवकों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। सरगुजा जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की यह घटना है, जिसमें टाटा मैजिक सवार 2 युवक की मौत हो गई है। वहीं, घायल युवक से फरार है। मिली जानकारी के अनुसार टाटा मैजिक वाहन में सवार होकर तीन युवक बतौली के ग्राम शांति पारा में आयोजित दशहरा मेला देखने घर से 3 बजे सुबह निकले थे। यह वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग में चिरगा मोड़ के पास मुख्य सड़क में खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। दुर्घटना के बाद टाटा मैजिक सवार युवक गाड़ी में ही फंसे रहे। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई। इस हादसे में 26 वर्षीय बतौली शिवपुर निवासी इम्तियाज पिता मुमताज की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल 22 वर्षीय युवक ग्राम बेल कोटा निवासी नीलेश सेन पिता हीरा सेन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शांति पारा बतौली में ले जाया गया। वहीं, तीसरा युवक विशाल यादव मामूली चोट लगने से दोनों युवकों को मरता हुआ छोड़कर मौके से फरार हो गया। टाटा मैजिक वाहन में फंसे दोनों युवकों को बतौली पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाला गया। राष्ट्रीय राजमार्ग में दो युवकों के असामयिक मौत से बतौली, वेलकोटा और शिवपुर सहित बरगीडीह ग्राम में शोक का माहौल है।