शहर

करारोपण अधिकारी शत्रुघन पटेल को सेवानिवृत्ति पर साल श्रीफल के साथ किया गया सम्मान

रायगढ़। सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी मुख्यालय नंदेली तहसील जिला रायगढ़ शत्रुघ्न पटेल के 30 जून 2023 को सेवानिवृत्त होने पर एक सम्मान समारोह एवं स्वरुचि भोज का आयोजन ग्राम बैसपाली मे 9 जून जुलाई को किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं रोजगार अधिकारी उपस्थित रहे।

श्री पटेल 2010 से 2023 तक सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी सेक्टर नंदेली रायगढ़ में पदस्थ रहे। इस दौरान शासन द्वारा सौपे पर गए समस्त दायित्वों का उनके द्वारा निर्विवाद रूप से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया गया।

रविवार 9 जुलाई रविवार को ग्राम बैसपाली मे आयोजित विदाई समारोह मे सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सेक्टर नंदेली द्वारा उपस्थित होकर फूल माला श्रीफल के साथ श्री पटेल का सम्मान किया गया।


सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी शत्रुघ्न पटेल के द्वारा बिताए गए कार्यकाल को याद करते हुए समस्त लोगों ने अपने-अपने अनुभवों को उनके साथ साझा किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत नंदेली के उपसरपंच सुदर्शन पटेल, नवापारा सरपंच प्रतिनिधि लाल कुमार पटेल, कांटा हरदी सरपंच प्रतिनिधि कामता पटेल, ग्राम कुलवा सरपंच पलटन सिदार, ग्राम पंचायत नंदेली सचिव फूलचंद पटेल, डोलेश्वर नायक, हरिशंकर पटेल, लक्ष्मी प्रसाद पटेल, छड़ीलाल सिदार, नरेशचंद्र सिदार, राजेंद्र पटेल, मदन सिदार, एवं पदनमन पटेल, गोठान सहायक तोसराम डनसेना (कुनू) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार सहायकों की उपस्थिति में कार्यक्रम को यादगार बनाया गया।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page