अध्यापक,,स्कूल में मद्यपान कर आता है करता था ऐसी हरकत,, जिला शिक्षा अधिकारी से हुई शिकायत…

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक सराकरी स्कूल का शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और बच्चों से दुर्व्यवहार करने लगा। वहीं स्कूल में शराब पीकर हंगामा करने वाले शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नशे में टुन्न शिक्षक का नाम छोटेलाल है।सरगुजा संभाग के वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला भरूहीबास में पदस्थ इस टीचर की शराबखोरी से स्टूडेंट त्रस्त हैं। इतना ही नहीं गुरुजी स्कूल के बच्चों के साथ मारपीट भी की है। शिक्षक की करतूत जब जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची, तो वे मामले की जांच और फिर कार्रवाई की बात कह रहे हैं। गांवों से आने वाली ऐसी तस्वीरें बताती हैं कि शिक्षा का स्तर सुधारने सरकार करोड़ों रुपए की योजनाएं चला रही है।
लेकिन जब देश की उन्नत भविष्य की नींव रखने वाले अध्यापक के पैर ही नशे में लड़खड़ाने लगे तो कोई क्या करे..?