खेल

Team India Cricket Schedule: भारत आएंगी 3 बड़ी टीमें, देखने को मिलेगा बैक टू बैक क्रिकेट का रोमांच, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल


Team India Cricket Schedule: टीम इंडिया साल 2023 के शुरुआती तीन महीनों में तीन बड़ी घरेलू सीरीज खेलेगी.  भारतीय टीम इस वक्त बांग्लादेश में वनडे और टेस्ट सीरीज खेल रही है, वनडे सीरीज भारतीय टीम गंवा चुकी है और टेस्ट सीरीज होना बाकी है. लेकिन इस सीरीज के बाद भी भारतीय टीम फ्री नहीं होगी, क्योंकि बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम के घरेलू शेड्यूल को जारी कर दिया गया है.

अगले तीन महीने में भारत में तीन देशों की टीम आएंगी.जनवरी से लेकर मार्च तक लगातार मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई द्वारा आज यानी 8 दिसंबर गुरुवार को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का शेड्यूल जारी किया गया. श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम जनवरी में भारत का दौरा करेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फरवरी, मार्च में भारत आएगी.

श्रीलंका को भारत में 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है. जबकि न्यूजीलैंड भी 3 वनडे, 3 टी-20 खेलने भारत आ रही है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का दौरा बड़ा होने वाला है, क्योंकि यहां 4 टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी साथ ही 3 वनडे मैच भी खेले जाने हैं. तीनों टीमों का पूरा शेड्यूल यहां देखें…

श्रीलंका का भारत दौरा 2023:

टी20 सीरीज  

पहला टी20 – 3 जनवरी (मुंबई)
दूसरा टी20 – 5 जनवरी (पुणे)
तीसरा टी20 – 7 जनवरी (राजकोट)

वनडे सीरीज

पहला वनडे – 10 जनवरी (गुवाहाटी)
दूसरा वनडे – 12 जनवरी (कोलकाता)
तीसरा वनडे – 15 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2023:

वनडे सीरीज

पहला वनडे – 18 जनवरी (हैदराबाद)
दूसरा वनडे – 21 जनवरी (रायपुर)
तीसरा वनडे – 24 जनवरी (इंदौर)

टी20 सीरीज

पहला टी20 – 27 जनवरी (रांची)
दूसरा टी20 – 29 जनवरी (लखनऊ)
तीसरा टी20 – 1 फरवरी (अहमदाबाद)

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा 2023:

टेस्ट सीरीज

पहला टेस्ट – 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
दूसरा टेस्ट – 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
तीसरा टेस्ट – 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
चौथा टेस्ट – 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

वनडे सीरीज

पहला वनडे – 17 मार्च (मुंबई)
दूसरा वनडे – 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
तीसरा वनडे – 22 मार्च (चेन्नई)

गौरतलब हो कि, अगले साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. उससे पहले टीम इंडिया लगातार क्रिकेट खेल रही होगी. हालांकि, वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज हारने से पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भी वनडे सीरीज हार चुकी है

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page