छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर में डॉ. रमन के अभिनंदन समारोह में शामिल हुए मंजुल दीक्षित

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर शनिवार को राजधानी रायपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह में रायगढ़ के युवा भाजपा नेता मंजुल दीक्षित अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी और जिले की राजनीतिक गतिविधियों से अवगत कराया।


ज्ञात हो कि शहर व जिले की राजनीति में भाजपा नेता मंजुल दीक्षित का एक अलग ही स्थान है। शहर में उनके पास युवा कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी फौज है। भाजयुमो अध्यक्ष रहने के दौरान ही उनका पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ डा. रमन सिंह व प्रदेश भाजपा के अन्य नेताओं के साथ उनका गहरा संबंध रहा है, जो आज तक जारी है। डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन पर राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट रोड पर स्थित जैनम् मानस पसिर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें पूरे प्रदेश से भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहा। इस कार्यक्रम के लिए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने रायगढ़ के भाजपा नेता मंजुल दीक्षित को विशेष आमंत्रण दिया था। उनके आमंत्रण को स्वीकार करते हुए श्री दीक्षित अपने समर्थकों के साथ रायपुर पहुंचे और डॉ. रमन सिंह से मिलकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और जिले व प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा की। इस मौके पर मंजुल दीक्षित के साथ राकेश रात्रे, खोलू सारथी, बबलू गुप्ता, त्रिनाथ निषाद,छोटू पठान, मनोहर टंडन,करन, अमित विश्वकर्मा और साथी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page