खेल

14वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ नटवर स्कूल के मैदान मे किया गया

जिला फुटबॉल संघ एवं वंडर ब्वॉयज फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 14वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ नटवर स्कूल के मैदान मे किया गया।प्रतियोगिता प्रथम चरण में लीग आधार पर आयोजित किया गया है कुल 6 टीम भाग ले रही है जिनको 2 पुल बांटा गया है लीग चरण के बाद दोनों पुल के विजेता टीम के मध्य फायनल मैच कराया जाएगा आज प्रथम दिवस को 3 मैच कराया गया प्रथम मैच यूथ क्लब व दा फुटबॉल अकादमी के मध्य खेला गया यह मैच मे दोनों टीम गोल नहीं कर सकी औंर मैच बराबरी पर समाप्त हुआ

दूसरा मैच मूविंग स्टार फुटबॉल क्लब व दा फुटबॉल अकादमी के मध्य खेला गया यह मैच मूविंग स्टार 5-2 के अंतर से जीत दर्ज किया इस मैच मे मूविंग स्टार के खिलाड़ी निशांत ने शानदार चार गोल किया एवं 1 गोल नेल्सन के द्बारा किया गया जवाब मे दा फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ी सौम्यम और पार्थ ने एक एक गोल किया।तीसरे और आज के अंतिम मैच यूथ क्लब व वंडर ब्वायज के मध्य खेला गया इस मैच मे कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और मैच बराबरी पर समाप्त हुआ।

कल प्रतियोगिता का दूसरा औंर अंतिम दिन है कल लीग चरण के 3 मैच खेला जाएगा तत्पश्चात अंक के आधार पर पुल विजेता के मध्य फायनल मैच कराया जाएगा आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनिल शुक्ला अध्यक्ष श्री संतोष राय एवं विशिष्ट अतिथि रज्जन भैया रहे। खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए समस्त अतिथियों ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान किया

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page