छत्तीसगढ़

बलात्कार और अपहरण का आरोपी निकला नाबालिग.. रेलवे स्टेशन से पकड़ाया,साथ मे नाबालिग लड़की भी मिली

बिलासपुरपचपेढ़ी पुलिस ने आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत नाबालिग लड़की को भगाकर फरार होने वाले नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो को बिलासपुर स्टेशन से बरामद किया है। मामले मे करीब 15 दिनों पहले रिपोर्ट दर्ज कराया था। 

एडिश्नल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में पचपेढी पुलिस ने अभियान चलाकर बिलासपुर स्टेशन से नाबालिग लड़की समेत नाबालिग लड़के को धर दबोचा है। आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की परिजनों ने 18 नवम्बर को अपहरण का रिपोर्ट दर्ज कराया था। 

मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर नाबालिग ल़डके साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन से नाबालिग लड़की को बरामद किया। पूछताछ के दौरान आरोपी नाबालिग ने अपराध कबूल किया। नाबालिग लड़की ने रेप किए जाने का बयान दर्ज कराया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 और 4,6 पॉक्सो एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी को किशोर न्याय बोर्ड के हवाले किया गया है। 

कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, प्रधान आरक्षक रामबहोर सिन्हा,आरक्षक सद्दाम पाटले शिवधन बंजारे महिला आरक्षक मीना राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page