एक अधिवक्ता पर कोर्ट में महिला को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला आया सामने,केस लड़ने से इंकार के बाद हुआ विवाद….
कोरबा। कोर्ट में महिला से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स कोर्ट परिसर में ही महिला को थप्पड़ मारते और धक्का दे रहा है। अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि तमाचा जड़ने वाला शख्स अधिवक्ता है, जिसके पास महिला किसी केस के सिलसिले में पहुंची थी। विवाद का कारण क्या था आखिर किस वजह से शख्स ने महिला को न्यायालय परिसर में पीटा गया। अभी यह बात सामने नहीं आई है।
यह घटना मंगलवार की बताई जा रही। शिकायतकर्ता महिला ने लिखा है कि न्यायालय में उसका मामला लंबित है। पेशी की तिथि जानने वह न्यायालय पहुंची थी। यहां वह अपने अधिवक्ता से पेशी की जानकारी ले रही थी। इस दौरान अचानक अपने अन्य साथियों के साथ अधिवक्ता भड़क गया और कुर्सी से उठ कर उसके साथ मारपीट करने लगा। वह बच कर भागने की कोशिश की, पर अधिवक्ता उसे दौड़ाते हुए पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। एक अधिवक्ता ने किसी तरह बीच बचाव किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बुधवार को यह फुटेज इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ, तो इसकी जानकारी लोगों को हुई। न्यायालय में परिसर में जिस ढंग से यह घटना हुई। वही चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर रामपुर सिविल लाइन के प्रभारी राकेश गुप्ता का कहना है कि महिला ने शिकायत की है और इसकी जांच की जा रही है।