छत्तीसगढ़
बसंत कौशिक को छतीसगढ़ सरकार ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी

रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने बसंत कौशिक को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राज्यपाल के नाम से जारी अधिसूचना में बसंत कौशिक को राज्य अनुज्ञापन प्राधिकारी बनाया गया है
इसी साल जुलाई माह में मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड में सेवाएं दे रहे सहायक औषधि नियंत्रक बसंत कौशिक को वापस उनके मूल विभाग नियंत्रक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन में भेजा गया था। इस आदेश के करीब दो महीने बाद नया आदेश जारी करते हुए बसंत कौशिक को राज्य अनुज्ञापन प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।
