बगदाद से भारत आये मुस्लिम समाज के धर्मगुरु का छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी ने किया भव्य रूप से स्वागत सत्कार..
रायपुर।मुस्लिम समाज के धर्मगुरु औलादे गौसे आज़म हुज़ूर अश्शाह सैयद हाशिमुद्दीन अल गिलानी अल हसनी वल हुसैनी अल कादिरी अल बगदादी के आज रायपुर छत्तीसगढ़ आगमन पर, छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान ने रायपुर एयरपोर्ट में राजकीय गमछे से हज़रत का इस्तकबाल किया।
इस अवसर पर राज्य हज कमेटी के चेयरमैन मोहम्मद असलम खान, विशेष रूप से आर.डी.ए. उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर, काज़िम रजा खान, हाजी अब्दुल हाशिम खान, साजिद मेमन, नोमान अकरम हामिद, जावेद नाना, अब्दुल असलम, मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद जमील, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद इरफ़ान मलिक सहित मुस्लिम समाज के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।