इस नए सब स्टेशन निर्माण से जिले के 22 गांवों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में होगी सुधार

कोरबा ।जिले में 1 करोड़ 10 लाख की लागत से फरसवानी में नया सब स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। जिले के अंतिम छोर में बसे 22 गांवों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा। क्षेत्र के करीब 5 हजार उपभोक्ताओं को पॉवर कट और लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना से राशि की मंजूरी के बाद बिजली कंपनी के प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जो अंतिम चरण पर है और इसी महीने से सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी में है।
जिले की सीमा पर ग्राम फरसवानी है, जहां बिजली वितरण विभाग का सब-स्टेशन बनेगा। इसके लिए टेंडर मंगाया गया है। मार्च में ही इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अभी फरसवानी समेत आसपास के 22 गांवों के करीब 5 हजार उपभोक्ताओं को सोहागपुर और बरपाली सब-स्टेशन से बिजली आपूर्ति की जा रही है।सोहागपुर और बरपाली सब-स्टेशन का लोड होगा कमफरसवानी में सब-स्टेशन बनने के बाद यहां से बिजली सप्लाई के बाद सोहागपुर और बरपाली स्थित सब स्टेशन पर भी लोड कम हो जाएगा। बताया गया कि एक साल के भीतर सब-स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा।