शहर

डिज्नीलैंड बना बच्चों के मनोरंजन का मुख्य केंद्र..

नए आकर्षक इटालियन झूला फ्रिस बी और मून स्टार लुभा रहे सभी को..

रायगढ़।शहर के प्रख्यात एवं बहुचर्चित श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सावन माह में शहर के आस-पास क्षेत्र के ग्रामों से सर्वाधिक लोग भारी तादाद में दर्शन एवं मेला देखने दूर दराज से आते है शहर के ह्र्दय स्थल में मौजूद श्री गौरी शंकर मंदिर में कई अलौकिक झांकियों को भी सजाया जाता है जिसे देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है मेले में आये लोगों का खाने पीने की पूरी व्यवस्था शहर की कई नामी सामाजिक संस्थाओं के द्वारा बड़े पैमानों में किया जाता है,जन्माष्टमी मेले के अवसर पर रायगढ़ में मीना बाजार का भी भव्य आयोजन होता आया है। पिछले दो वर्ष से कोरोनाकाल के कारण जिला प्रशासन के द्वारा इस तरह के सभी कार्यक्रमों पर सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण रूप से रोक लगा हुआ था।लगभग दो साल के अंतराल के बाद प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष लोगों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए मीनाबाजार की मंजूरी दी गई है।

आपको यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मीना बाजार मौदहापारा,सावित्री नगर रायगढ़ में पहली बार अपनी आधुनिक साज सज्जा और बच्चों के लिए नये झुलों के साथ इस त्योहारी सीजन के साथ 4 अगस्त को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक एवं नगर निगम रायगढ़ महापौर के मुख्य आतिथ्य में उन के कर कमलों के द्वारा शुभारंभ किया गया था, और अब शहरवासियों के मनोरंजन का मुख्य बिंदु बना हुआ है।इस वर्ष लोगों के मनोरंजन के लिये एक नही बल्कि दो-दो मीनाबाजार लगाए गए हैं और विशेष बात यह है कि दोनो मीनाबाजार एक ही स्थान पर मौदहापारा सावित्री नगर क्षेत्र में ही संचालित हो रहा है।आपको यह भी बता दें की डिज्नीलैंड के संचालक के द्वारा मीनाबाजार में एक स्टॉल लगवाकर डॉक्टर सुविधा केंद्र भी खोला गया है जो किसी भी आपातकाल के समय तत्काल काम आ सके व उपचार मिल सके।


ENGLISH -READ

Disneyland became the main center of children’s entertainment,

new attractive Italian hammock Frisbee and Moon Star are alluring to everyone

Raigarh:- On the occasion of the city’s famous and well-known Shri Krishna Janmashtami, in the month of Sawan, most people from the villages of the area around the city come from far and wide to see the fair and visit the Shri Gauri Shankar temple in the heart of the city. Many supernatural tableaux are also decorated, seeing which people get mesmerized. The whole arrangement of food and drink of the people who came to the fair is done on a large scale by many famous social organizations of the city, Meena Bazar in Raigarh on the occasion of Janmashtami fair. There has also been a grand event. For the last two years, due to the Corona period, all such programs were completely banned by the district administration from the point of view of security. Like every year, after a gap of two years, this year, keeping in mind the entertainment of the people, Minabazar has been approved.

Let us also tell you that for the first time in Chhattisgarh’s largest Meena Bazaar, Savitri Nagar, Raigarh, with its modern furnishings and new swings for children, with this festive season, on August 4, Raigarh MLA Prakash Nayak and Municipal Corporation Raigarh Mayor In the main hospitality was started by their lotus, and now remains the main point of entertainment of the residents. This year not one but two Minabazars have been set up for the entertainment of the people and the special thing is that both Meenabazar is operating at one place only in Maudapara Savitri Nagar area. Let us also tell you that a doctor facilitation center has also been opened by the operator of Disneyland by setting up a stall in Minabazar which can be of immediate use at the time of any emergency. get treatment

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page