जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी….

रायपुर/राजनांदगांव। MP- CG के जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह धमकी ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया गया।
राजनांदगांव कोर्ट में धमकी मिलने के बाद से करीब एक घंटे तक गहन तलाशी अभियान जारी रहा। पुलिस, बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वॉड ने कोर्ट के अंदरूनी हिस्सों, रिकॉर्ड रूम, चैंबर्स और सार्वजनिक स्थानों की बारीकी से जांच की। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जांच पूरी होने तक सतर्कता बनाए रखी गई है।
राजनांदगांव में मिली धमकी के बाद रायपुर जिला न्यायालय में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां भी BDS और डॉग स्क्वॉड की टीमें पहुंचकर तलाशी अभियान चला रही हैं। सुरक्षा कारणों से अदालत परिसर में प्रवेश-निकास नियंत्रित किया गया है।
बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य न्यायालयों में भी एहतियाती अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ई-मेल की तकनीकी जांच कर रही है ताकि धमकी भेजने वाले की पहचान की जा सके।प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।




