
रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। मां समान परिचित औरत को मायके छोड़ने के नाम पर युवक ने बाइक पर बैठाया और बीच रास्ते में दोस्त को बुलाकर किया दुष्कर्म जैसे कृत्य को अंजाम ।
आपको बता दें यह पूरा मामला 22 अक्टूबर का है।जिसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की धारा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक कर्मा त्योहार के आयोजन के लिए एक महिला अपने मायके जाना चाहती थी।लेकिन उसे कोई साधन नहीं मिल रहा था,उसने अपने बेटे से बाइक पर मायके छोड़ आने के लिए कहा।
बेटे के कुछ जरूरी काम में व्यस्तता के कारण वह उसे छोड़ने नही जा सका,इसके बाद उसके बेटे ने अपने कुछ दोस्तों से बात की ताकि कोई उस गांव की तरफ जा रहा हो तो मां को पहुचा दे,उसे भोला राठिया नामक युवक मिला, बस्ती में रहने के कारण भोला भलीभांति परिचित था। युवक ने अपनी मां को मायके वाले गांव तक छोड़ देने के लिए उससे कहा।भोला तैयार हुआ, उसने महिला को बैठा लिया। रात लगभग 8.30 बजे वह महिला को छोड़ने लिए निकला।
लेकिन रास्ते मां समान महिला होने के बाद भी उसकी नीयत बिगड़ कर हैवानियत जाग गई। उसने अपने साथी सेतराम राठिया को बुला लिया जंगली रास्ते से गुजरते हुए उन्होंने बाइक रोकी और महिला को धमकाकर दुष्कर्म किया।