इलेक्शन कमीशन ने इन राज्यो को भेजा पत्र ,जिसमे अधिकारियों की ट्रांसफर- पोस्टिंग को लेकर कही गई बात

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के मुख्य सचिवों को अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए कहा है।
इसमें छत्तीसगढ़, मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश और तेलंगाना के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा गया है, जिसमें राज्य में 3 साल या उससे ज्यादा समय तक एक ही जगह में पोस्टेड अधिकारियों का ट्रांसफर करने कहा है। इसके लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन रखी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विशेष तौर पर फील्ड से जुड़े अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की बात कही गई है। जिसमें कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, तहसीलदार, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर समेत कई अधिकारी वहीं ये नियम पुलिस विभाग के लिए भी लागू होंगे। आईजी, डीआईजी,एसपी, एडिशन एसपी, डीएसपी, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर के अलावा कई अधिकारी शामिल हैं।