फरवरी से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, बोर्ड ने जारी की फाइनल डेटशीट…

नई दिल्ली।सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 की बोर्ड परीक्षाओं का पूरा टाइमटेबल जारी कर दिया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक तय किया गया है।
CBSE ने पहले ही दी थी जानकारी…
जब सीबीएसई ने 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए थे, तब बोर्ड ने पहले ही यह घोषणा की थी कि 2026 में बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। इस बार परीक्षा प्रणाली में भी बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत कक्षा 10वीं के लिए दो बार बोर्ड परीक्षाएं कराई जाएंगी, ताकि छात्रों को अतिरिक्त मौका मिल सके और वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें।
रिकॉर्ड समय में जारी हुई अस्थायी डेटशीट
सीबीएसई ने पहली बार परीक्षा शुरू होने से 146 दिन पहले, यानी 24 सितंबर 2025 को एक अस्थायी डेटशीट जारी की थी। इस कदम का उद्देश्य यह था कि सभी स्कूल, शिक्षक और छात्र समय से पहले अपनी तैयारी और शैक्षणिक योजनाएं निर्धारित कर सकें।
विषय संयोजनों के अनुसार फाइनल शेड्यूल अब जब सभी विद्यालयों ने छात्रों की (LOC) जमा कर दी है, तो सीबीएसई के पास विषय संयोजनों का पूरा और अंतिम डेटा उपलब्ध है। इसी आधार पर 17 फरवरी 2026 से शुरू होने वाली परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट तैयार की गई है। यह घोषणा परीक्षाओं से लगभग 110 दिन पहले की गई है।
छात्रों और स्कूलों के लिए राहत बोर्ड द्वारा समय से पहले डेटशीट जारी किए जाने को शिक्षकों और छात्रों ने सकारात्मक कदम बताया है। इससे छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा और स्कूलों को परीक्षा संबंधी व्यवस्थाएं समय पर करने में सुविधा होगी।




