हॉस्पिटल में सो रहे युवक पर युवती ने चप्पल और लात की बरसात कर दी
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक व्यक्ति पर दबंगई दिखाती हुई युवती का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में युवती उस भोले से दिख रहे व्यक्ति पर चप्पल और लातों की बरसात करती दिख रही है। वीडियो अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज का है, जहां यह महिला अनेक लोगों की मौजूदगी में उस व्यक्ति की निर्ममतापूर्वक पिटाई करती दिख रही है। दरअसल बीती रात अंबिकापुर के एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी में सोये एक व्यक्ति की युवती ने चप्पल और लात से पिटाई कर दी।
मामला बस इतना ही था कि हॉल में चल रहे कूलर को बंद करने पर उस व्यक्ति ने महिला से सवाल कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार युवती ने हॉल में चल रहे कूलर को बंद किया था। इस पर वहां सोये हुए व्यक्ति ने कूलर बंद करने को लेकर युवती से सवाल किया। इस बात से नाराज युवती ने अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गार्ड मौके पर पहुंचे। इतने में ही युवती ने व्यक्ति की चप्पल और लात से पिटाई कर दी।