देश

इनकम टैक्स विभाग ने दी चेतावनी किसी काम का नहीं रहेगा ऐसे लोगों का पैन कार्ड..

नई दिल्ली हर तरह के वित्तीय लेनदेन, जमीन, मकान या किसी भी तरह की संपत्ति खरीद के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज पैन कार्ड होता है। इसके बिना बैंक संबंधी कोई भी काम नहीं किया जा सकता है। पैनकार्ड के जरिए आयकर विभाग संबंधित व्यक्ति का वित्तीय लेखाजोखा रखता है। इसलिए आयकर विभाग ने पैनकार्ड होल्डर्स को नए साल में हर हाल में पैन लिंक करने को कहा है। इसके लिए अंतिम डेट भी घोषित कर दी है। बता दें कि पैन होल्डर्स के लिए यह अंतिम मौका है।

आयकर विभाग ने शनिवार को एक परामर्श जारी करते हुए कहा कि अगले साल मार्च तक आधार क्रमांक से नहीं जुड़े स्थायी खाता संख्या (पैन) को ‘निष्क्रिय’ घोषित कर दिया जाएगा। आयकर विभाग की तरफ से जारी परामर्श के मुताबिक, ‘आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार छूट वाली श्रेणी में आने वाले लोगों को छोड़कर सभी पैन धारकों के लिए 31 मार्च, 2023 से पहले अपने पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है। आधार से नहीं जोड़े गए पैन कार्ड एक अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएंगे।’

विभाग ने पैन को आधार से जल्द जोड़ने की नसीहत करदाताओं को देते हुए कहा, ‘जो अनिवार्य है, वो आवश्यक है। देर न करें, आज ही जोड़ लें!’

वित्त मंत्रालय की मई 2017 में जारी एक अधिसूचना के अनुसार, ‘छूट श्रेणी’ में असम, जम्मू और कश्मीर तथा मेघालय राज्यों के निवासी शामिल हैं। इसके अलावा अनिवासी भारतीय और 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी छूट श्रेणी में शामिल हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गत 30 मार्च को जारी एक परिपत्र में कहा था कि एक बार पैन निष्क्रिय हो जाने के बाद कोई व्यक्ति आयकर अधिनियम के तहत सभी नतीजों के लिए जिम्मेदार होगा और उसे कई तरह के परिणामों का सामना करना पड़ेगा।

इस परिपत्र के मुताबिक, निष्क्रिय पैन का इस्तेमाल करके आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया जा सकता है, लंबित मामलों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी, निष्क्रिय पैन से लंबित धनवापसी जारी नहीं की जा सकती है, दोषपूर्ण रिटर्न को संशोधित नहीं किया जा सकता है और उच्च दर पर कर लिया जाएगा।

परिपत्र में कहा गया है कि करदाता को बैंकों और अन्य वित्तीय मंचों पर भी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page