छत्तीसगढ़

आज की छतीसगढ़ की 5 बड़ी प्रमुख खबरें…

CGMSC घोटाला मामले में EOW-ACB की तीन शहरों में छापेमारी, डेढ़ दर्जन ठिकानों पर चल रही कार्यवाही….

रायपुर। CGMSC के करोड़ो भ्रष्ट्राचार मामले में EOW-ACB की टीम ने रायपुर, दुर्ग और पंचकुला में मोक्षित कार्पोरेशन के साथ ही अन्य दवा सप्लायर और सीजीएमएससी के अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की है। छापे की कार्यवाई अभी भी जारी है। छापे की कार्यवाई राज्य सरकार द्वारा पूरे मामले की जांच EOW-ACB को दिए जाने के बाद की है। गौरतलब हो कि राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भूपेश सरकार के दौरान 660 करोड़ की गैरजरूरी रीएजेंट की खरीदी का मामला जोर-शोर से उठा था जिसके बाद स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूरे मामले की जांच EOW-ACB से कराने की सदन में घोषणा की थी।

क्या है पूरा मामला…

गौरतलब हो कि बिना जरूरी, बिना डिमांड के 660 करोड़ की रिजेंट सप्लाई की गई थी जिसमें 28 करोड़ की रिजेंट बर्बाद हो गए थे और बाद में और भी खराब हो गए। भूपेश सरकार में सुनियोजित रूप से भ्रष्टाचार हुआ। इस मामले को बीजेपी के वरिष्ठ विधायक धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में उठाते हुए आरोप लगाया कि, दवा खरीदी में बड़े पैमाने पर भ्रष्ट्राचार हुआ है, इसकी जांच की जानी चाहिये।

विधानसभा में जवाब देते हुए मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रीएजेंट खरीदी मामले में जांच की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि EOW से रीएजेंट खरीदी की जांच करायी जायेगी। मोक्षित कंपनी की तरफ से रीएजेंट की सप्लाई की गयी है, सदन में इस मामले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया गया, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा। बीजेपी विधायकों को मांग पर ईओडब्ल्यू जांच की घोषणा हुई है। दरअसल, ध्यानाकर्षण में भाजपा के सीनियर विधायक धरमलाल कौशिक ने सीजीएमएससी की तरफ से की गयी दवा व रीएजेंट खरीदी में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। धरमलाल कौशिक ने सदन में कहा कि, CGMSC की तरफ से 660 करोड़ की दवा खरीदी की गयी थी। इसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। वैसी दवाई और सामानों की खरीदी की गयी, जिसकी ना तो जरूरत थी और ना ही डिमांड की गयी थी।


दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस चलेगा परिवर्तित मार्ग से….

रायपुर। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों चल रहे कुंभ मेले के कारण कुछ दिनों के लिए 15160 / 15159 दुर्ग छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को भारतीय रेलवे ने परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 28 और 29 जनवरी 2 एवं 3 फरवरी को प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर जाएगी। यह गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मानिकपुर प्रयागराज जंघई वाराणसी ओडीहार के स्थान पर परिवर्तित्र मार्ग माणिकपुर- प्रयागराज छिवकी- वीएचके वाराणसी जौनपुर औडि़हार होते हुए अपने गंतव्य तक जाएगी। वापसी वाली 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस भीव03 एवं 04 फरवरी को छिवकी स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी।


पूर्व विधायक स्व.भीमा मंडावी की दूसरी बेटी दीपा ने की आत्महत्या..

दंतेवाड़ा।छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक खबर सामने आई है जहां पर पूर्व विधायक स्व. भीमा मंडावी की बेटी ने दीपा मंडावी ने देहरादून के निजी कॉलेज में आत्महत्या कर ली है। यह खबर दीपा के परिजनों को गणतंत्र दिवस की देर शाम मिली है। इस खबर की सुचना मिलते ही मंडावी परिवार को गहरा सदमा लगा। इस घटना के बाद तमाम भाजपाई और विधायक चैतराम अटामी के ओजस्वी मंडावी के घर पहुंचे। और परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

बतादें कि इस परिवार में अब तक एक के बाद एक लगभग चार परिजनों की अकाल मौत हो रही है ये सिलसिला साल 2012 में शुरू हुआ जब एक सड़क हादसे में भीमा मंडावी की पहली पत्नी की मौत हुई थी। इसके बाद राजधानी रायपुर में साल 2013 में उनकी एक बेटी ने भी आत्महत्या कर ली। मंडावी की बेटी रायपुर स्थित एक हास्टल में पढ़ाई करती थी। इस घटना के बाद एक नक्सल हमले में साल 2019 में विधायक भीमा मंडावी की भी मौत हो गई। वहीं इस बीच अब मंडावी की एक और बेटी मौत की खबर सामने आई है, जिसने देहरादून के निजी कॉलेज में सुसाइड कर लिया है।


पूर्व पार्षद ने कांग्रेस छोड़ी, भाजपा का दामन थामा..

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है सभी राजनीतिक पार्टियां अब अपने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर नेताओं को दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच अंबिकापुर नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है पूर्व पार्षद विजय सोनी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और भाजपा का दामन थाम लिया है साथ ही कई कांग्रेसी नेता भी भाजपा में शामिल हो गए है।

भाजपा में शामिल होने के बाद अब पार्टी ने 10 पार्षदों के नाम को होल्ड कर दिया है बताया जा रहा है कि इनमें से कई नेताओं को पार्षद प्रत्याशी बनाया जा सकता है।


आकाश की शादी टूट गई , नौकरी भी चली गई है इन सबका जिम्मेदार कौन…छलका नानी का दर्द

जांजगीर। मुंबई से ट्रेन में आते वक्त दुर्ग स्टेशन में युवक आकाश कन्नौजिया को सैफ अली खान पर हमला केस में पूछताछ के लिए रोका गया था बाद में, आकाश कन्नौजिया बेगुनाह निकला था और सैफ अली खान की घटना को मुंबई के किसी दूसरे व्यक्ति ने अंजाम दिया था अब इस मामले में बड़ी बात यह है कि दुर्ग में पूछताछ के बाद आकाश की शादी टूट गई है और मुम्बई में उसकी नौकरी चली गई है युवक की शादी कोरबा में लगी थी और मुंबई की एक कम्पनी में वह ड्राइवर था।

युवक आकाश, मुंबई से जांजगीर अपनी नानी के घर आ रहा था, तभी दुर्ग में स्टेशन पर उसे पूछताछ के नाम पर रोका गया था जांजगीर में रहने वाली आकाश की नानी तुलसा बाई यादव का कहना है कि आकाश की शादी टूट गई है, नौकरी चली गई है सरकार जिम्मेदार है और सरकार को अब पहल करनी चाहिए संदिग्ध शख्स का नाम आकाश कनौजिया है जिसकी उम्र 31 साल है. वो पेशे से ड्राइवर है मुंबई पुलिस से जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश को हिरासत में लिया था। फिर 19 जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को थाने से गिरफ्तार किया था जिसके बाद दुर्ग की रेलवे सुरक्षा बल ने आकाश को हिरासत से छोड़ा था।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page