छत्तीसगढ़

रायपुर विमानतल में अगले 15 दिन में बदलेगा एक्जिट बूथ का लोकेशन, अब नहीं होगा गाड़ियों का जाम …..

रायपुर।छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल में अगले 15 दिनों में एक्जिट बूथ का लोकेशन बदल जाएगा, इससे एक्जिट के समय होने वाली गाड़ियों का जाम नहीं लगेगा और यात्री भी आसानी से निर्धारित समय में अपनी गाड़ी ले जा सकेंगे। इसके साथ ही आपके साथ पार्किंग को लेकर किसी भी प्रकार से कोई गलत व्यावहार होता है या बदतमीजी की जाती है, तो इसकी शिकायत आप तत्काल अधिकारी से कर सकते है। वहां डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जाएगा, इसमें स्पष्ट रूप से लिखा जाएगा कि पार्किंग में आपके साथ गलत व्यावहार हुआ तो आप इसकी शिकायत इस अधिकारी के पास कर सकते है।

गौरतलब है कि विमानतल में मिल रही अवैध वसूली को लेकर शिकायत पर पार्किंग संचालक को भारतीय एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा नोटिस दियागया था। गुरुवार दोपहर पार्किंग स्थल में अधिकारियों द्वारा निरीक्षण भी किया गया। सात दिनों के अंदर पार्किंग संचालक से जवाब भी मांगा गया है। रायपुर विमानतल के निदेशक प्रवीण जैन ने बताया कि रायपुर विमानतल में किसी को लेने या छोड़ने आने वाली गाड़ियों को टर्मिनल भवन के सामने चार मिनट तक ही रखा जा सकता है।
इंडियो एयरलाइंस की लखनऊ-भुवनेश्वर उड़ान 14 मई तक उड़ान नहीं भरेगी। बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल से कंपनी ने इस उड़ान को बंद किया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page