आदमखोर तेंदुए ने मचाया आतंक फिर एक ग्रामीण को गवानी पड़ी अपनी जान, ग्रामवासियों का फूटा गुस्सा….

बैकुंठपुर/जनकपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ – भरतपुर-चिरमिरी (एमसीबी) जिले के मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के वनांचल क्षेत्र में आदमखोर तेंदुए का आतंक जारी है। रविवार की शाम तेंदुए
ने एक ग्रामीण पर फिर हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण की मौत हो गई। पिछले एक महीने के भीतर यह पांचवीं घटना है। वन विभाग आदमखोर तेंदुए को पकड़ने में नाकाम है।इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। रविवार को वन विभाग की उदासीनता को लेकर ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार नहीं किया और सोमवार को शव को रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों के प्रदर्शन की सूचना मिलने पर वन विभाग व पुलिस टीम की मौके पर पहुंची। स्थानीय विधायक गुलाब कमरों भी
ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। विधायक ने ग्रामीणों को कहा कि तेंदुए को पकड़ने वन विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही। बता दें कि लगभग एक माह के अंतराल में आदमखोर तेंदुए के हमले की यह पांचवीं घटना है।
अब तक तेंदुए के हमले से तीन की मौत हो चुकी है व एक
बालक घायल है। मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के जनकपुर परिक्षेत्र स्थित कुंवारी गांव निवासी रमदमन बैगा रविवार की शाम को अपने घर के पीछे खेत में लगे अरहर फसल को देख लौट रहा था। तभी वहां घात लगाकर बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
विधायक ने पुलिस व वन अमले को दिए निर्देश :
जनकपर क्षेत्र के जंगलों से लगे कुंवारी ग्राम व आसपास के क्षेत्र में तेंदुए की आमद व ग्रामीण को शिकार बनाये जाने की खबर मिलने पर सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने वन विभाग को पुलिस प्रशासन के साथ तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिया। साथ ही वन क्षेत्र से लगे रहवासियों से
सावधान रहने और घर से बाहर न निकलने की अपील उन्होंने ने की है। जानकारी अनुसार बीती रात कुंवारपुर रवेज के ग्राम पतवाही में भी तेंदुए ने एक बछिया को मार दिया।