सिरफिरे युवक से परेशान है अधिकारी-कर्मचारी हमला करने कटार नुमा हथियार लेकर पहुचा अधिकारी के पास
बलौदाबाजार भाटापारा। जिला परियोजना समग्र शिक्षा बलौदाबाजार कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी एक सिरफिरे युवक से परेशान हैं. युवक अक्सर अधिकारी कर्मचारियों को नशा करने के लिए पैसे मांगता है और जान से मारने की धमकी देता है
युवक अपने पास कटार नुमा डेढ़ फुट का हथियार भी रखता है. जिससे अधिकारी कर्मचारियों को जान का खतरा सताने लगा है. मामले की लिखित सूचना अधिकारी कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को मंगलवार को ही दी. लेकिन बुधवार शाम लगभग साढ़े चार बजे नशेड़ी युवक हथियार लेकर ऑफिस पहुंच गया और एक एक अधिकारी पर हमला करने की कोशिश की. मामले की सूचना एक महिला कर्मचारी ने पुलिस को मोबाइल पर दी लेकिन पुलिस के आने के पहले ही आरोपी फरार हो गया।