शहर

पुलिसकर्मी को धमकी देने वाले ने किया कोर्ट में सरेंडर

रायगढ़। पुलिस अभिरक्षा में पुलिसकर्मियों के साथ हुज्जतबाजी कर देख लेने की धमकी देने वाले आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव निवासी खरसिया द्वारा #खरसिया पुलिस की पतासाजी के बढ़ते दबाव में कल दिनांक 10.01.2023 को न्यायालय में आत्म समर्पण किया गया है। आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव की खरसिया पुलिस को अप.क्र. 232/2020 धारा 186, 353, 332, 189, 324 भादवि के अपराध में तलाश थी। ज्ञात हो कि 24 अप्रैल 2020 को थाना खरसिया में महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ कर्मचारी द्वारा भूपेन्द्र वैष्णव एवं आरती वैष्णव के द्वारा जुआ खेलाने का झूठा आरोप लगाकर दो लाख रूपये का मांग कर नहीं देने पर सोशल मिडिया के माध्यम से बदनाम एवं अपमानित करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंधी आवेदन पर आरोपियों के विरूद्ध उद्यापन की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था । कोविड-19 संक्रमण के दौरान दिनांक 02.05.2020 को खरसिया पुलिस आरोपी के घर जाकर पतासाजी किया गया। उसके मकान में उसकी पत्नि आरती वैष्णव मिली जो पूछताछ करने पर भुपेन्द्र वैष्णव को कहीं चले जाना बताई।

भुपेन्द्र वैष्णव को जोबी (गोरपार) में पता तलाश कर पकड़ा गया । आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव कोरोना(कोविड़-19) वायरस के संक्रमण को रोकने के संबधी जिला दण्डाधिकारी के आदेशों के उल्लंघन करने पर अप.क्र. 229/2020 धारा 188, 269,270 IPC तथा 3 महामारी अधिनियम, 1897 के तहत कार्रवई कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था। वैष्णव दिनांक 02.05.2020 को आरोपी भूपेन्द्र पुलिस अभिरक्षा में रात्रि करीब 11:00 बजे बिना किसी को बताये थाना के बाहर भागने के प्रयास में जाने लगा जिसे देख कर ड्यूटी में तैनात आरक्षक रोके जिन्हें भूपेन्द्र वैष्णव उत्तेजित होकर हुज्जतबाजी कर धक्का-मुक्की किया।

घटना के संबंध में ड्यूटीरत आरक्षक द्वारा थाना प्रभारी को आवेदन दिये जाने पर आरोपी भूपेन्द्र वैष्णव के विरूद्ध अप.क्र. 232/2020 धारा धारा 186, 353, 332, 189, 324 भादवि कायम किया गया था। आरोपी जिला बदर के बाद से फरार था, खरसिया पुलिस लगातार आरोपी की पतासाजी कर रही थी, पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच आरोपी द्वारा माननीय न्यायालय में आत्म समपर्ण किया गया है, जिसे जेल वारंट पर खरसिया पुलिस द्वारा जिला जेल रायगढ़ दाखिल किया गया है। आरोपी पर थाना खरसिया और पुलिस चौकी खरसिया में कई अपराध दर्ज हैं, खरसिया पुलिस समय-समय पर आरोपी पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page