छत्तीसगढ़
ब्लैकमेलिंग कर युवती से अनाचार करने वाले रेलकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया..
बिलासपुर।सरकंडा टीआई उत्तम साहू ने बताया की क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती की रेलवे कॉलोनी निवासी रेलकर्मी हरिओम दुबे उम्र 51 वर्ष से पुरानी जान पहचान थी,उसका युवती के घर में आना जाना था,पीड़िता युवती ने आरोप लगाया है कि 1 साल पूर्व हरिओम दुबे ने उसके साथ जोर जबरदस्ती कर शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद से लगातार ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है अंततः उसकी हरकतों से त्रस्त होकर पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हरिओम दुबे के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।